ETV Bharat / city

दिल्ली में जल्द 92 सरकारी स्कूल सिंगल शिफ्ट में हो सकते हैं तब्दील

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 7:59 PM IST

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले डबल शिफ्ट में चलने वाले 90 से अधिक स्कूलों को सिंगल शिफ्ट में तब्दील किया जा सकता है. इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है.

delhi school
दिल्ली में सरकारी स्कूल

नई दिल्ली : दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले डबल शिफ्ट में चलने वाले 90 से अधिक स्कूलों को सिंगल शिफ्ट में तब्दील किया जा सकता है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है. जारी किए गए सर्कुलर में संयुक्त शिक्षा निदेशक लैंड एंड स्टेट रजनीश सिंह ने 15 दिन के अंदर सभी जिला उप शिक्षा निदेशक से जवाब मांगा है.



जारी किए गए सर्कुलर में संयुक्त शिक्षा निदेशक लैंड एंड स्टेट रजनीश सिंह ने कहा है कि कई स्कूलों में नए क्लासरूम बनने का काम लगभग पूरा होने वाला है ऐसे में डबल शिफ्ट में चल रहे स्कूलों को सिंगल शिफ्ट में तब्दील करने के बारे में विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 8,000 नए क्लासरूम बनाए गए और दूसरे चरण में 13,000 क्लासरूम का निर्माण तेजी से चल रहा है.

ऐसे में छात्रों की संख्या को देखते हुए जो स्कूल डबल शिफ्ट में चल रहे हैं उन्हें सिंगल शिफ्ट में तब्दील किया जा सकता है. इसको लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सभी जिला उप शिक्षा निदेशक को छात्रों के एनरोलमेंट और क्लासरूम की स्थिति को देख 15 दिन के अंदर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में डेढ़ साल बाद खुले स्कूल, शिक्षा मंत्री बोले- लौट आई रौनक



फिलहाल 285 स्कूलों में से डबल शिफ्ट में चलने वाले 92 स्कूलों का चयन किया गया है. इसके अलावा शिक्षा निदेशालय ने जारी की गई सूची के अलावा उप शिक्षा निदेशक को यह अनुमति दी है कि अगर वह कोई और स्कूल को भी डबल शिफ्ट से सिंगल शिफ्ट में तब्दील करने का सुझाव देना चाहते हैं तो दे सकते हैं. मालूम हो कि दो साल पहले भी शिक्षा निदेशालय के द्वारा इन्हीं स्कूलों को डबल शिफ्ट से सिंगल शिफ्ट में तब्दील करने के लिए सर्कुलर जारी किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.