ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार ने बनाया 14 सूत्री समय एक्शन प्लान, कल से शुरू होगा एंटी ओपन बर्निंग अभियान

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:01 PM IST

दिल्ली के पर्यवरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार 12 अप्रैल से 12 मई तक एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाएगी. एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत 10 विभागों की 500 टीमें तैनात की जाएंगी. इसके

Delhi government made 14 point summer action plan
Delhi government made 14 point summer action plan

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने समर एक्शन प्लान को लेकर पर्यावरण, डीपीसीसी, एमसीडी, डीडीए और अन्य संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों की आज उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक की गई. बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 14 सूत्री समर एक्शन प्लान बनाया है. इसके तहत कल से 12 मई तक एंटी ओपन वार्निंग अभियान चलाया जाएगा.

वहीं दिल्ली के पर्यवरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार 12 अप्रैल से 12 मई तक एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाएगी. एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत 10 विभागों की 500 टीमें तैनात की जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एंटी रोड डस्ट अभियान 15 अप्रैल से एक महीने के लिए शुरू किया जाएगा. एंटी रोड डस्ट अभियान के तहत दिल्ली की सड़कों को 78 मैकनिकल रोड स्वीपिंग मशीन और 587 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन कार्य करेंगे. साथ ही कहा कि लैंडफिल साइट पर आग की घटनाओं के समाधान को लेकर 21 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में सभी विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है.

पढ़ें: दिल्ली मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक, उपराज्यपाल ने की सुझावाें पर चर्चा

बता दें कि दिल्ली सरकार के द्वारा 14 सूत्री समर एक्शन प्लान बनाया गया है. जिसमें एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन, एंटी रोड डस्ट कैंपेन, वृक्षारोपण, अर्बन फार्मिंग, रोड साइड ग्रीन कवर, ग्रीन पार्कों का विकास, औद्योगिक प्रदूषण, दिल्ली के झीलों का विकास, सिटी फॉरेस्ट का विकास, इको क्लब एक्टीवीटीज, रियल टाइम अपॉर्समेंट स्टडी, रिप्लेशमेंट ऑफ सिंगल यूज प्लास्टिक, ट्री ट्रांसप्लांटेशन की मॉनिटरिंग, ई-वेस्ट इको पार्क शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.