ETV Bharat / city

लॉकडाउन: दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगी 150 नई एसी बसें

author img

By

Published : May 26, 2020, 9:19 PM IST

बढ़ती गर्मी में बसों की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से जल्द ही 150 नई बसे दिल्ली की सड़को पर उतारी जाएंगी.

Delhi government is bringing 150 new AC buses soon
दिल्ली सरकार जल्द लेकर आ रही 150 नई एसी बसें

नई दिल्ली: बढ़ती गर्मी के बीच जल्द ही दिल्ली सरकार 150 एसी बस सड़कों पर उतारने जा रही है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में परिवहन सेवा शुरू की गई. जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी चलाने की मंजूरी दे दी गई है. लेकिन बसों की कमी को लेकर अब 150 नई एसी बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी.

दिल्ली सरकार जल्द लेकर आ रही 150 नई एसी बसें
दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगी 150 नई एसी बसें

लॉकडाउन 4.0 के लागू होते ही 20 यात्रियों के साथ बसें चलाने की अनुमति दी गई है और माना जा रहा है कि 31 मई को लॉकडाउन 4 की अवधि खत्म होने के बाद 150 नई एसी बसे सड़कों पर उतार दी जाएंगी. वर्तमान समय में करीब सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में 1200 एसी बसें सड़कों पर चल रही है और लॉकडाउन में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बसें चलाई जा रही है.



ईटीवी भारत की टीम ने लिया जाएजा

वर्तमान स्थिति में एसी बसों में क्या कुछ व्यवस्था है और किस प्रकार सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इसका जायजा ईटीवी भारत की टीम ने लिया. जिसमें देखा गया कि 20 यात्रियों के साथ बस को चलाया जा रहा है, साथ ही यात्री को एक-एक सीट छोड़कर बैठाया जा रहा है और यात्रियों से मास्क पहन के यात्रा करने की अपील की जा रही है.


डीटीसी की रेड एसी बस में मौजूद कंडक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हम बार-बार अपने हाथों को सैनेटाइज कर रहे हैं और टिकट देने के लिए हाथों में ग्लव्स पहने हुए हैं और यात्रियों को भी बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह यात्रा के दौरान मास्क पहने रखें और 20 से ज्यादा यात्री बस में सवार ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.