ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार का शिक्षकों को बाबासाहेब आंबेडकर नाटक देखने का आदेश

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:48 PM IST

watch baba saheb ambedkar drama
watch baba saheb ambedkar drama

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी भाषा के शिक्षक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक देखें. जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि यह नाटक शिक्षक 17 मार्च से 24 मार्च तक देख सकते हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक का आयोजन कर रही है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है. जारी किए गए सर्कुलर में भाषा शिक्षकों को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर आधारित संगीतमय नाटक देखने के लिए कहा गया है. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 24 मार्च तक संगीत में नाटक का आयोजन किया जा रहा है.


दिल्ली शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी भाषा के शिक्षक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक देखें. जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि यह नाटक शिक्षक 17 मार्च से 24 मार्च तक देख सकते हैं. नाटक दो स्लॉट में देखा जा सकता है. इसके अलावा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि नाटक देखने के लिए सीमित पास ही है. बिना पास के नाटक देखने के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक 25 फरवरी से चल रहा है.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक 25 फरवरी से चल रहा है.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक 25 फरवरी से चल रहा है. नाटक का पहला शो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार के कई मंत्री और विधायकों ने देखा था. नाटक में रोहित राय बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का किरदार निभा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.