ETV Bharat / city

एजुकेशन हब बनेगा बुराड़ी, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने लिया जायजा

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:01 PM IST

बुराड़ी विधानसभा में बनने वाले एजुकेशनल हब के काम को देखने के लिए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के साथ स्थानीय विधायक संजीव झा पहुंचे. इस एजुकेशन हब के तहत बनने वाले स्कूल और कॉलेज से स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचेगा.

बुराड़ी विधानसभा
बुराड़ी विधानसभा

नई दिल्ली : दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में बनने वाले एजुकेशनल हब का जायजा लेने के लिए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे. बुराड़ी के कादीपुर गांव के लोग काफी लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. इस हब के बनने से न सिर्फ बुराड़ी बल्कि आसपास के लोगों को भी शिक्षा के क्षेत्र में फायदा होगा.

बुराड़ी विधानसभा में पिछले कई सालों से लोग एजुकेशन हब की जमीन पर काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. आज इसी एजुकेशन हब की जमीन का जायजा लेने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन स्थानीय विधायक संजीव झा के साथ कादीपुर गांव पहुंचे. दरअसल, दिल्ली सरकार ने यहां 11 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में एक अत्याधुनिक स्कूल हब बनाने का प्लान बनाया था. स्कूल के हब इंफ्रास्ट्रक्चर के अंदर ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल और 1000 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी होगा.

ये भी पढे़ं: नजफगढ़ में नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

कादीपुर गांव के पास करीब 11 एकड़ से ज्यादा यह जमीन स्कूल के लिए कुछ वर्ष पहले दिल्ली सरकार ने चिह्नित की थी, लेकिन इसको लेकर कामकाज ठंडे बस्ते में था. दिल्ली सरकार ने बताया है कि वर्ल्ड क्लास शिक्षा व्यवस्था बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. यहां पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. 240 क्लास रूम के साथ-साथ 13 पुस्तकालय भी बनाए जाएंगे. देखना होगा कि यह हब बनकर कब तक तैयार होगा और बुराड़ी वासियों का इंतजार कब खत्म होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.