ETV Bharat / city

भीषण गर्मी में भी नहीं रुक रहा डेंगू, बीते 6 सालों में जून तक सबसे ज्यादा मामले

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:01 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ पड़ रही भीषण गर्मी ने दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ा रखी है.वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच भी डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे है. बीते हफ्ते दिल्ली के अंदर कुल 7 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं.

delhi news
दिल्ली डेंगू अपडेट समाचार

नई दिल्ली : बीते साल कोरोना वायरस के बाद डेंगू दिल्लीवासियों के लिए सबसे बड़ा खतरा बना था. 9613 डेंगू के मामले आने के साथ ही 23 लोगों की मृत्यु भी हुई थी. इस साल दिल्ली में भीषण गर्मी और हिट वेव के बीच भी डेंगू के मामले थमने का नाम ही ले रहे हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में डेंगू के मामले बढ़कर 118 हो गए हैं. बीते हफ्ते दिल्ली में सात नए मामले सामने आए है .बीते छह साल का डाटा देखा जाए तो इस साल जून के महीने तक दिल्ली में हर साल के मुकाबले सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आए हैं, जो दिल्ली के हालातों को चिंताजनक बना रहा है.

बीते हफ्ते दिल्ली के अंदर कुल सात नए डेंगू के मामले सामने आए हैं. इसमें नजफगढ़ और रोहिणी के क्षेत्र में एक-एक मामला डेंगू का सामने आया है. वही शाहदरा साउथ और वेस्ट जोन में भी डेंगू के 2-2 मामले सामने आए हैं. दिल्ली के अंदर इस साल अब तक डेंगू के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं, जो पिछले 6 सालों में सबसे ज्यादा हैं.

delhi news
राजधानी में डेंगू के मामले

ये भी पढ़ें : दिल्ली में डेंगू ने मारा सैकड़ा

राहत की बात यह है कि बीते एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर एक भी नया मामला चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारी का सामने नहीं आया है. मलेरिया का भी महज एक मामला सामने आया है. जिसे ट्रेस नहीं किया जा सका है. दिल्ली के अंदर इस साल मलेरिया के कुल मामले 19 आ चुके हैं. जबकि चिकनगुनिया के अब तक महज 8 नए मामले सामने आए हैं. जिसके चलते हालात अभी कंट्रोल में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.