ETV Bharat / city

विदेशी करेंसी की स्मगलिंग करने वाला गिरफ्तार, 2 करोड़ से ज्यादा का सामान बरामद

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 12:52 PM IST

आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने सियोल जा रहे एक कोरियन यात्री को गिरफ्तार किया है, जो काफी मात्रा में विदेशी करेंसी की स्मगलिंग कर रहा था. बता दें कि बरामद हुए यूरो और डॉलर की कीमत भारतीय रुपये में 2 करोड़ 19 लाख 41 हजार रुपये बताई जा रही है.

Delhi Custom caught a passenger with foreign currency of over two crore
दो करोड़ से ज्यादा की विदेशी करेंसी के साथ दिल्ली कस्टम एक यात्री को पकड़ा

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने सियोल जा रहे एक कोरियन यात्री को गिरफ्तार किया है, जो काफी मात्रा में विदेशी करेंसी की स्मगलिंग कर रहा था. कस्टम अधिकारियों के अनुसार बरामद विदेशी करेंसी की कीमत भारतीय रुपयों में 2 करोड़ से ज्यादा है.

वीडियो रिपोर्ट


चेकिंग के दौरान हुआ शक

कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर ज्योतिरादित्य के अनुसार इस यात्री पर कस्टम अधिकारियों को चेकिंग के दौरान शक हुआ था. जिसके बाद उसके सामान की तलाशी में यात्री के बैग से काफी मात्रा में यूरो और डॉलर बरामद हुए. बता दें कि बरामद हुए यूरो और डॉलर की कीमत भारतीय रुपये में 2 करोड़ 19 लाख 41 हजार रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़े: मौसम: सर्दी से आंशिक राहत, कल से दिख सकता है शीतलहर का प्रकोप

करेंसी जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार

पूछताछ में यात्री इन विदेशी करेंसी के बारे में कोई जवाब देने में असमर्थ रहा. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई करेंसी को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त करते हुए यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.