ETV Bharat / city

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49 नए मामले, संक्रमण दर 0.07 फीसदी

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 7:13 AM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार 100 से कम बने हुए हैं. 12 अगस्त के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 49 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.

delhi coronavirus update
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए केस

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 49 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक मरीज की मौत हो गई है. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी रही.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14,36,938 तक पहुंच गया है. इन 24 घंटों के दौरान 41 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. अब कोरोना वायरस को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 14,11,368 पर पहुंच चुका है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 502 है.

delhi coronavirus update
दिल्ली कोरोना वायरस अपडेट

ये भी पढ़ें : विशेषज्ञों ने किया आगाह- 'कोरोना के डेल्टा स्वरूप के साथ हर्ड इम्युनिटी संभव नहीं'

होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या अभी 179 है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 25,068 है. वहीं कोरोना मृत्यु दर अभी 1.74 फीसदी है. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 71,348 कोरोना टेस्ट हुए हैं. इनमें 48,877 टेस्ट RT-PCR माध्यम से किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,44,00,792 हो चुका है.

ये भी पढ़ें : कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली कितनी तैयार? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया

दिल्ली में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या अभी 258 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 115808 लोगों को वैक्सीन दी गई है. दिल्ली में अब तक कुल 31 लाख 1317 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है.

Last Updated : Aug 13, 2021, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.