ETV Bharat / city

बीते 24 घंटे में आए 131 कोरोना के मामले, एक मरीज की मौत...

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 9:16 PM IST

delhi corona update
delhi corona update

दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल संक्रमण दर 0.57 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब लगातार धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 131 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.57 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान एक मरीज की जान चली गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 105 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.57 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 483 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में एक मरीज की कोविड-19 से जान गई है, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,153 हो गया है. वहीं 332 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 58 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 3 मरीज आईसीयू, एक वेंटिलेटर और 8 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 23,105 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 17,724 आरटी पीसीआर और 5,381 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 2,796 हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.