ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली से रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र पहलवान ने ठोकी ताल, कहा- जीतकर आया तो पानी का संकट दूर करुंगा - Retired soldier in Election

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 8:57 AM IST

Updated : May 17, 2024, 9:56 AM IST

Retired soldier in Elections: सुरेंद्र पहलवान दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं, वो भारतीय नौसेना से रिटायर्ड हैं और उनकी पार्टी का नाम है 'भारतीय जवान किसान पार्टी'. घर घर वोट अपील कर रहे सुरेंद्र पहलवान ने दावा किया है कि अगर वो जीते तो कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में पानी का संकट दूर कर देंगे.

सुरेंद्र पहलवान, रिटायर्ड फौजी
सुरेंद्र पहलवान, रिटायर्ड फौजी (source: ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूं तो बहुत से प्रत्याशी मैदान में है. नेता, अभिनेता और आम आदमी सभी मैदान में दिख रहे हैं लेकिन दक्षिणी दिल्ली के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में सेना से रिटायर्ड उम्मीदवार जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली, चुनावी रणभूमि में रिटायर्ड फौजी चुनाव लड़ रहे हैं सरहद पर देश की रक्षा के बाद अब संसद में जाने के लिए कोशिश जारी है.

रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र पहलवान ने ठोकी ताल (source: ETV Bharat Reporter)

ये उम्मीदवार अपने कई रिटायर्ड साथियों के साथ लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में पानी की समस्या शुरू से रही है इस उम्मीदवार का दावा है कि अगर यहां की जनता उन्हें जिताकर लाती है तो वह कुसुमपुर पहाड़ी में UGR बनाकर पूरे कुसुमपुर पहाड़ी को पानी की समस्या से निजात दिलाएंगे

कौन हैं ये रिटायर्ड फौजी

इनका नाम है, सुरेंद्र पहलवान, ये भारतीय नौसेना से रिटायर्ड हैं और उनकी पार्टी का नाम है 'भारतीय जवान किसान पार्टी'. चुनाव के रणभूमि में उतरे इस फौजी का कहना है ''देश की सरकार देशवासियों के लिए अच्छा काम नहीं कर रही है. राज्य में केजरीवाल की सरकार हो या फिर केंद्र में मोदी की सरकार इनके कई नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, लिहाजा आज जरूरत है भारत की राजनीति को बदलने की. ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं को सबक सिखाने की. जो देश की जनता का पैसा लूटकर अपनी जेब भरते हैं, यहां मौजूद सभी रिटायर्ड फौजीने केंद्र सरकार के अग्नि वीर योजना का जमकर विरोध किया आरोप है कि केंद्र सरकार इसमें भी बड़े-बड़े उद्योगपतियों के यहां गार्ड की नौकरी दिलाने के लिए ये योजना लेकर आई है ताकि 4 साल बाद जब सैनिक रिटायर्ड होंगे तो बड़े-बड़े पूंजीपतियों के यहां गार्ड की नौकरी करेंगे''.

ये फौजी भले ही रिटायर्ड हो गए हों लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान उनके जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली. हाथों में माइक और अपने उम्मीदवार का पंपलेट लेकर वो वोटर्स के बीच जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और इंडिया एलियांज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के बीच की लड़ाई देखी जा रही है लेकिन इस फौजी उम्मीदवार का दावा है कि उनकी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों ही उम्मीदवारों से है और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने देर रात AIIMS में स्वाति मालीवाल का कराया मेडिकल, पैर में चोट की वजह से लंगड़ाती दिखीं

ये भी पढे़ं- वेस्ट दिल्ली में कुत्ते को खाना देने पर विवाद, पड़ोसियों ने डॉग लवर मां-बेटी को पीटा

Last Updated :May 17, 2024, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.