ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या एक सप्ताह में हुई तीन गुना

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:51 AM IST

दिल्ली में अप्रैल माह में कोविड-19 की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अगर 1 सप्ताह के कोविड-19 के आंकड़ों की बात करें तो 11 अप्रैल को कोरोना के 137 मामले सामने आए थे. वहीं 17 अप्रैल को 517 मामले सामने आए हैं.

delhi corona update today
delhi corona update today

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में दो माह बाद 17 अप्रैल को कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के रियल टाइम कोविड-19 ऐप के मुताबिक दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 77 मरीज भर्ती हैं. जिनमें सबसे अधिक 12 मरीज कलावती सरण चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती है.

वहीं दिल्ली में अप्रैल माह में कोविड-19 की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अगर 1 सप्ताह के कोविड-19 के आंकड़ों की बात करें तो 11 अप्रैल को कोरोना के 137 मामले सामने आए थे. वहीं 17 अप्रैल को 517 मामले सामने आए हैं. 11 अप्रैल को संक्रमण दर 2.70 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. तो वहीं 17 अप्रैल को संक्रमण दर 4.21 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा 11 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 601 थी. वहीं 17 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 1518 गई है. वहीं कोविड-19 टेस्ट की अगर बात करें तो औसतन दस हजार टेस्ट अप्रैल माह में रोजाना हो रहे हैं.

पढ़ें: गाजियाबाद में कोरोना का U-टर्न, 10वीं की छात्र कोरोना संक्रमित, अगले आदेश तक स्कूल बंद

वहीं बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. केस बेशक बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में एडमिशन काफी कम है, घबराने की आवश्यकता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.