ETV Bharat / city

Delhi Corona Update : बीते 24 घंटे में नए मामलों में कमी, 38 लोगों ने गंवाई जान

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 7:58 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना 11 हजार 684 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा दिल्ली की संक्रमण दर घटकर 22.47 फीसदी हो गई है.

delhi corona update on 18th january
delhi corona update on 18th january

नई दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में कमी आई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 11,684 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण तब 22.47 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 38 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 17,516 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 11,684 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान संक्रमण दर 22.47 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 38 मरीजों की जान चली गई है. जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 25,425 पहुंच गया है. इस दौरान 63,432 मरीजों होम आइसोलेशन में है. इसके अलावा कोविड-19 के 2,730 मरीज अस्पताल में भर्ती है. जिसमें से 139 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 732 मरीज ऑक्सिजन सपोर्ट और 837 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 78,112 दर्ज की गई है.

दिल्ली कोरोना अपडेट
दिल्ली कोरोना अपडेट

बता दें कि बीते 24 घंटे में 52002 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 38,849 आरटीपीसीआर और 13,153 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 37,540 तक पहुंच गई है.

बता दें कि सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिक टेस्ट किए गए हैं. इस दौरान पॉजिटिविटी और केस दोनों कम हुए हैं लेकिन कोविड-19 से जहां सोमवार को 24 लोगों की जान गई थी. वहीं आज मंगलवार को 38 लोगों की जान चली गई हैं.

Last Updated : Jan 18, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.