ETV Bharat / city

दिल्ली कोरोना अपडेट, बीते 24 घंटे में 382 नए मामले आए सामने, पांच मरीजों की मौत

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 10:11 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 382 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से पांच मरीजों की जान चली गई.

delhi news
दिल्ली कोरोना अपडेट

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में बीते कुछ दिनों पहले की तुलना से कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 382 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच लोगों की मौत हुई है. संक्रमण दर 02.85 फीसद हो गई है. बीते 24 घंटे में 13382 कोरोना के टेस्ट हुए.

दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2226 है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या 1627 तक पहुंच गई है. वहीं, 217 मरीज अस्पतालों में एडमिट है.

अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना दोबारा से जरूरी कर दिया है. मेट्रो स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान तेज़ कर दी गई है.

delhi news
दिल्ली कोरोना अपडेट

वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,439 नए मामले सामने आए हैं और 22,031 लोग ठीक हुए हैं. इसके अलावा देश में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या में भी कमी आई है. अब देश में सक्रिय मामले 65 हजार 732 हैं. पॉजिटिविटी दर की बात करें तो देश में पॉजिटिविटी दर 1.70 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 29 अगस्त को देश में कोरोना के 7591 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 9 हजार 206 लोग कोरोना से ठीक हुए थे. इससे पहले 28 अगस्त को 9 हजार 436 नए मामले मिले थे, जबकि 30 लोगों की मौत हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.