ETV Bharat / city

दिल्ली : 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, 4168 एक्टिव केस

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:15 PM IST

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1011 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 6.42 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा 18 अप्रैल को संक्रमण दर 7.72 फीसदी दर्ज की गई थी, जोकि अप्रैल में सबसे अधिक है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब करीब चार हज़ार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 4,168 हो गई है.

delhi-corona-report-number-of-new-cases-of-covid-19
delhi-corona-report-number-of-new-cases-of-covid-19

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,011 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 6.42 फीसदी दर्ज की गई है. इसे पहले 10 फरवरी को कोविड-19 के 1,104 केस सामने आए थे. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. इसके अलावा अप्रैल माह में कोरोना मरीजों की संख्या पांचवीं बार एक हज़ार के पार गई है.


बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1011 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 6.42 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा 18 अप्रैल को संक्रमण दर 7.72 फीसदी दर्ज की गई थी, जोकि अप्रैल में सबसे अधिक है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब करीब चार हज़ार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 4,168 हो गई है. मालूम हो कि 12 फरवरी को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 4,331 दर्ज की गई थी.

दिल्ली सरकार ने जारी किए कोरोना रिपोर्ट.
दिल्ली सरकार ने जारी किए कोरोना रिपोर्ट.
वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की जान गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,168 पर पहुंच गई है. वहीं 3,067 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 121 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 32 मरीज आईसीयू, 30 मरीज ऑक्सीजन और 4 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 15,742 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 13,529 आरटी पीसीआर और 2,213 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 670 हो गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.