ETV Bharat / city

दिल्ली कोरोना : 24 घंटे में 1,490 नए मामले, सक्रिय मरीज हुए 5250

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:15 PM IST

delhi-corona-report-issued-by-delhi-government
delhi-corona-report-issued-by-delhi-government

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,490 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.62 फीसदी दर्ज की गई है. इससे पहले पांच फरवरी को कोविड-19 के 1,604 केस सामने आए थे. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. इसके अलावा अप्रैल माह में कोरोना मरीजों की संख्या आठवीं बार एक हज़ार के पार गई है. वहीं पांच फरवरी के बाद कोरोना के मामले और 10 फरवरी के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,490 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 4.62 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा 18 अप्रैल को संक्रमण दर 7.72 फीसदी दर्ज की गई थी, जो कि अप्रैल में सबसे अधिक है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब पांच हज़ार के पार हो गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,250 हो गई है. मालूम हो कि 10 फरवरी को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,438 दर्ज की गई थी.

दिल्ली सरकार ने जारी की कोरोना रिपोर्ट.
दिल्ली सरकार ने जारी की कोरोना रिपोर्ट.
वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से दो मरीज की जान गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,172 पर पहुंच गई है. वहीं 3,636 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 151 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 37 मरीज आईसीयू, 44 मरीज ऑक्सीजन और 02 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 32,248 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 21,260 आरटी पीसीआर और 10,988 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. बता दें कि सक्रिय मरीजों की संख्या 4 दिन के अंदर पांच हजार को पार कर गई है. 24 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 3,975 दर्ज की गई थी. वहीं आज 28 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 5,250 हो गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.