ETV Bharat / city

कापसहेड़ा: नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:18 PM IST

Delhi Congress protest against new agriculture laws in Kapashera
किसान अधिकार दिवस दिल्ली कांग्रेस धरना दिल्ली कांग्रेस प्रोटेस्ट कापसहेड़ा दिल्ली कांग्रेस प्रोटेस्ट नए कृषि कानून दिल्ली कांग्रेस प्रोटेस्ट नए कृषि कानून कापसहेड़ा इंदिरा गांधी पुण्यतिथि सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और कांग्रेस नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर दिल्ली कांग्रेस ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही दिल्ली कांग्रेस ने आज के दिन को 'किसान अधिकार दिवस' रूप में मनाया. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों को किसानों पर थोप दिया है.

नई दिल्ली: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज मनाई जा रही है. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली कांग्रेस ने कापसहेड़ा स्थित डीसी ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन कर 'किसान अधिकार दिवस' मनाया.

नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करती दिल्ली कांग्रेस.


सरकार ने किसानों पर थोपा है नया कृषि कानून

इस धरना-प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी, महरौली जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश चौहान समेत कई लोग शामिल हुए. जिन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए पारित किए गए बिल का विरोध करते हुए उन पर कई आरोप भी लगाए.


इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने फैसले और अपनी बातें देश के ऊपर थोपते हैं. ठीक इसी तरह सरकार ने नया कृषि कानून लाकर किसानों पर अपना निर्णय थोपा है.

'कानून वापस नहीं होने तक सड़कों पर रहेगी कांग्रेस'

वहीं महरौली जिला के कोंग्रेस अध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेगी या फिर संशोधन नहीं करेगी. तब तक कांग्रेस किसानों के हित के लिए सड़कों पर रहेगी और सरकार को मजबूर करेगी कि वह नए कृषि कानून को वापस ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.