ETV Bharat / city

बाबरपुर विधानसभा में कांग्रेस ने निकाली पोल खोल यात्रा, अनिल चौधरी ने दोनों सरकारों पर बोला हमला

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:47 PM IST

गुरुवार को बाबरपुर विधानसभा में दिल्ली कांग्रेस की पोल खोल यात्रा निकाली गई. इसकी शुरुआत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस झंडा दिखाकर की.

बाबरपुर विधानसभा में कांग्रेस ने निकाली पोल खोल यात्रा,
बाबरपुर विधानसभा में कांग्रेस ने निकाली पोल खोल यात्रा,

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल के नेतृत्व में दिल्ली में पोल खोल यात्रा निकाली जा रही है. गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा में यात्रा निकाली गई. यात्रा की शुरुआत बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से हुई और बाबरपुर विधानसभा के सभी वार्डों में ये यात्रा गई. इसकी शुरुआत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस झंडा दिखाकर की.


इस दौरान अनिल चौधरी के साथ, पूर्व मंत्री डॉक्टर नरेंद्र नाथ, जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, पूर्व विधायक जय किशन चौधरी, मतीन अहमद, विपिन शर्मा, भीषण शर्मा वीर सिंह धीगान के अलावा निगम पार्षद अमर लता सागवान जुबेर अहमद, कांग्रेस नेता चौधरी देवानंद और महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI, सेवादल सहित जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बाबरपुर विधानसभा में कांग्रेस ने निकाली पोल खोल यात्रा

इस मौके पर अनिल चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से पोल खोल यात्रा की शुरुआत की गई है. यह यात्रा दिल्ली की सभी विधानसभाओं में जाएगी.

ये भी पढ़ें- सदर बाजार विधानसभा से शुरू हुई कांग्रेस की 'पोल खोल यात्रा'


इस दौरान अनिल चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों तानाशाही भरा रवैया अपना रही हैं. देश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल, डीजल, गैस और सरसों तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में भाईचारे को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. किसान धरने पर बैठने को मजबूर हैं. इसके बावजूद केंद्र सरकार कह रही है कि सब कुछ ठीक है. इसलिए इन सरकारों की पोल खोलने के लिए कांग्रेस पार्टी पोल खोल यात्रा निकाल रही है.

कांग्रेस की पोल खोल यात्रा
कांग्रेस की पोल खोल यात्रा

साथ ही चौधरी अनिल कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को लेकर दिल्ली सरकार और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दंगे बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कारण हुए जबकि कांग्रेस ने दंगों के दौरान लोगों की जमीन पर उतरकर मदद की और लोगों को भाईचारे और शांति का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें- MCD चुनाव से पहले कांग्रेस की 'पोल खोल यात्रा', निशाने पर BJP और AAP

अनिल चौधरी ने सवाल पूछा कि दिल्ली में 52 लाख राशनकार्ड अब तक क्यों नहीं जारी किए गए. राशन कार्ड में नए नाम क्यों नहीं जोड़े जा रहे हैं. राशन कार्ड में दिए जा रहें राशन क्यों नहीं बनाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.