ETV Bharat / city

The kashmir Files देखने नहीं पहुंचे केजरीवाल ताे आदेश गुप्ता ने कहा- 'हिन्दू नहीं करेगा माफ'

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 9:48 PM IST

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आज देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कश्मीरी पंडितों के संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए आमंत्रित किया था.लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में नहीं आए.जिस पर आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल को इस बात का डर है कि उनके फ़िल्म देखने से एक विशेष समूह उनसे नाराज न हो जाएगा.

The kashmir Files
The kashmir Files

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी गुरुवार की शाम फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में फिल्म डिवीजन में प्रदेश भाजपा द्वारा विशेष स्क्रीनिंग के तहत फिल्म को दिखाया गया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द कश्मीर फाइल्स को झूठी फ़िल्म बोलकर जो अपमान उन सभी कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है, जिन्होंने अपना सबकुछ गंवा दिया। अगर केजरीवाल की हिम्मत है तो यह फ़िल्म दिल्ली में बैन करके दिखाए. विधानसभा में बिजली फ्री करने की बात केजरीवाल बड़े शान से दोहराते हैं, लेकिन इसकी सच्चाई सभी जान चुके हैं. झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के बिजली बिल हज़ारों रुपये के आ रहे हैं.अगर पानी-बिजली फ्री करने में कोई आपत्ति नहीं है तो एक ऐसी फिल्म जो सच्चाई बयान कर रही है, उसको टैक्स फ्री करने में कौन सी मजबूरी है.

फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले भाषण देते आदेश गुप्ता.
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले भाषण देते आदेश गुप्ता.

इसे भी पढ़ेंः The kashmir Files को टैक्स फ्री करने पर बोले केजरीवाल, YouTube पर अपलोड कर दें

आदेश गुप्ता ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर हमने मुख्यमंत्री को फिल्म देखने के लिए पत्र लिखकर आमंत्रित किया था, लेकिन फिल्म देखने के लिए नहीं आकर केजरीवाल ने अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी है. केजरीवाल को इस बात का डर सता रहा है कि कही वह फिल्म देख लेंगे तो एक विशेष समूह जिसका समर्थन वह करते आए हैं, वह उनसे नाराज़ ना हो जाए. मुख्यमंत्री के पास आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है जो वह इस फिल्म के बारे में बोल नहीं पा रहे हैं क्योंकि इससे पहले वे कई फिल्मों को लेकर अपनी राय रखते हैं और लोगों को फिल्म देखने की सुझाव भी दे रहे हैं.

फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले भाषण देते आदेश गुप्ता.
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले भाषण देते आदेश गुप्ता.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के बजट सत्र में तिरंगे पर रार, आप विधायक ने कहा जिन्हें तिरंगा नहीं पसंद वो पाकिस्तान चले जाएं

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में अपने बयान में फिल्म को युट्यूब पर अपलोड करना, कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों कमा गए एवं फिल्म को लेकर राजनीति करने जैसी बातें करके केजरीवाल मुख्य मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि वह नहीं चाहते हैं कि 32 साल पहले कश्मीरी पंडितों के साथ हुए बर्बरता की सच्चाई लोगों तक पहुंचे.आज विधानसभा में केजरीवाल ने जिस तरह से द कश्मीर फाइल्स को झूठी फिल्म करार देते हुए हंस कर उसका मजाक उड़ाया, उसे देश का हिंदू माफ नहीं करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.