ETV Bharat / city

सीएम केजरीवाल का एलान- गोवा में आप की बनी सरकार तो 300 यूनिट बिजली फ्री

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 3:33 PM IST

delhi cm Arvind Kejriwal promises 300 units of free electricity to Goa if aap voted to power
delhi cm Arvind Kejriwal promises 300 units of free electricity to Goa if aap voted to power

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के लोगों से सत्ता में आने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर से एक बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी.

नई दिल्ली/पणजी: पणजी में दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि गोवा बहुत खूबसूरत है. भगवान ने गोवा को नदी, जंगल बहुत कुछ दिया. लेकिन अभी तक सभी पार्टियों ने गोवा को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी पार्टियां पांच साल गोवा को लूटने के प्लान में रहती हैं, लेकिन इसको रोकने के लिए गोवा के लोगों के साथ हमने प्लान बनाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर गोवा के अंदर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, पुराने बिल माफ होंगे, किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी, 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

केजरीवाल ने आगे कहा कि गोवा के अंदर रोजगार के अवसर पैदा करने हैं. गोवा के युवाओं ने बताया कि गोवा में सरकारी नौकरी चाहिए तो किसी न किसी विधायक या मंत्री से दोस्ती चाहिए होती है. उसकी सिफारिश चाहिए होती है, उसका पार्टी वर्कर होना चाहिए.

हम इसे बंद करेंगे. गोवा की हर सरकारी नौकरी पर गोवा के युवाओं का अधिकार होगा. हर घर से 1 बेरोज़गार युवा को रोज़गार देने की व्यवस्था करेंगे. जब तक उसे रोज़गार नहीं मिलता तब तक प्रतिमाह 3000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा.

Last Updated :Sep 21, 2021, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.