ETV Bharat / city

कोरोना के 219 केस में से 108 मरकज के, बढ़ सकते हैं मामले: केजरीवाल

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:05 PM IST

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिंता कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ-साथ मरकज से निकले लोगों में से ज्यादातर के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर भी थी.

delhi cm arvind kejirwal on corona markaj cases
दिल्ली में कोरोना के 219 केस में से 108 मरकज के, बढ़ सकते हैं मामले : केजरीवाल

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से जुड़े मामलों को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसक साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों के सामने पनपी खाने की समस्या पर भी आंकडे़ रखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल से आज तक केस बढ़े हैं. आज अभी तक 219 कोरोना के पेशेंट दिल्ली में हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 51 विदेशी हैं, 108 मरकज के हैं और 29 विदेश से आए लोगों के परिवार वाले हैं.

कोरोना वायरस केस पर जानकारी देते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


2 मौत मरकज वालों की
अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में अभी तक कोरोना के कारण 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इनमें दो की मौत आज ही हुई है और ये दोनों मरकज से जुड़े थे. अन्य आंकड़े सामने रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 208 मरीज अस्पताल में हैं, जिनमें से एक वेंटिलेटर पर है, वहीं 5 ऑक्सीजन पर हैं.


कोरोना अभी फैल नहीं रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो बातें चिंताजनक हैं. एक यह कि क्या कोरोना आम लोगों में फैल रहा है और दूसरा कि कितनी डेथ हुईं. विदेश से आए लोगों के परिजनों के आंकड़े का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 29 की फिगर कई दिनों से सेम है. यानी अभी तक कोरोना फैल नहीं रहा, लेकिन जो मरकज से आए हैं वे सीरियस हैं बाकि स्टेबल हैं.


बढ़ सकता है मरकज से जुड़ा आंकड़ा
मरकज से जुड़े आंकड़े बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2346 लोग मरकज से निकाले गए. इनमें से 1810 क्वारेंटाइन हैं, वहीं 536 अस्पताल में हैं. अस्पताल में भर्ती लोगों का एक साथ टेस्ट करवा रहे हैं. इनमें से कोरोना के पेशेंट हो सकते हैं, फिर यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. दिल्ली में अभी 2943 लोग क्वारेंटाइन हैं. इनमें से 1133 विदेशी हैं, वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी 21307 लोगों को सेल्फ क्वारेंटाइन के लिए बोला गया है.

6 लाख लोगों ने कल खाया खाना

दिल्ली लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के सामने खाने की समस्या के बाद आज मुख्यमंत्री में यह भी कहा कि कल 6 लाख 208 लोगों ने लंच किया. इसके साथ 5,95,760 लोगों ने डिनर किया. उनका यह भी कहना था कि अभी 10 लाख लोग भी लंच डिनर कर सकते हैं, अब कोई भी खाली पेट नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.