ETV Bharat / city

छठ पूजा 2021: तैयारियों का लिया जायजा, देखे इंतजाम

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 5:56 PM IST

DELHI Chhath Puja 2021 preparations
तैयारिंया का जायजा लेने पहुंचे मेयर और अधिकारी

दिल्ली में भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व छठ के लिए तैयारियों और लोगों के उत्साह के बीच MCD मेयर और अधिकारी दौरा कर रहे हैं. साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में डेंगू के मद्देनजर फॉगिंग की प्रक्रिया भी चालू है. (Chhath Puja 2021)

नई दिल्ली : चार दिवसीय महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) के दौरान सूर्य देवता को पहला अर्घ्‍य दिया जा रहा है. अस्‍ताचलगामी सूर्य की आराधना की सभी तैयारी हो चुकी है. वहीं दिल्ली के विभिन्न इलाकों में छठ की तैयारियां सहित साज सजावट को लेकर कई खबरें आ रही हैं.

छठ पर्व को लेकर दिल्ली में राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में आरकेपुरम विधानसभा में छठ पूजा के लिए घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में होड़ लगी हुई है. छठ समिति का आरोप है कि AAP कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लगा कर क्रेडिट लेना चाहते हैं, जिसे लेकर AAP कार्यकर्ताओं और भाजपा जिला अध्यक्ष के बीच बहस बाजी भी हो चुकी है.

वहीं दिल्ली के बापा नगर इलाके में छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों का बाजार सजा हुआ है, लेकिन कोरोना के बाद से बजार में कीमतों में काफी ज्यादा उछाल देखा गया है. श्रद्धालुओं का कहना है कि छठ के लिए हर साल नया सामान एकत्रित करना होता है, लेकिन बढ़ी हुई कीमतों के चलते लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतों के चलते ग्राहकी पर भी असर पड़ा है.

पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पूर्वी दिल्ली के छठ घाटों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने, आवाजाही के लिए रैंप बनाने, पानी की व्यवस्था के लिए पंप व मोटर सही रखने, धूल कणों को रोकने के लिए पानी का नियमित अंतराल पर छिड़काव करने और प्राथमिक उपचार के लिए मोबाइल डिस्पेंसरी तैनात रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा : पहला अर्घ्य, अलग-अलग घाटों पर पूजा शुरू

नॉर्थ एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन और अन्य नेताओं व अधिकारियों के साथ निगम के अंतर्गत आने वाले कुछ महत्वपूर्ण छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर राजा इकबाल सिंह ने अधिकारियों को छठ घाट की साफ-सफाई सहित, श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधा देने के निर्देश दिए. साथ ही हर एक पार्षद को उसके वार्ड में छठ घाटों पर विधाएं उपलब्ध कराने के लिए ₹25000 का बजट दिए जाने की जानकारी भी दी.

वहीं कीर्ति नगर इलाके में बदहाल पड़े छठ घाट पर इलाके के एसडीएम ने दौरा किया. इस दौरान एसडीएम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और बुधवार शाम होने वाली पूजा में तमाम इंतजामों को करवाने का भरोसा दिलाया. इसमें साफ पानी, साज सजावट, टेंट साउंड डेकोरेशन, सीसीटीवी कैमरे सहिता तमाम सुविधाओं मुहैया करवाने को कहा.

मंगोलपुरी स्थित विभिन्न छठ घाटों पर पर्व की तैयारियों जोरो-शोरों पर चल रही है. इस दौरान आयोजकों द्वारा कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि डीडीमए की गाइडलाइन के तहत सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही लोगों से भी छठ घाट पर कोरोना नियमों का खास ख्याल रखने को कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: न छत है न जमीन, कहां देंगे भगवान भास्कर काे अर्घ्य

अम्बेडकर पैलेस मार्केट में भी छठ पूजा के लिए आवश्यक सामानों से पूरा मार्केट भरा पड़ा है. पूजा से जुड़ी छोटी से छोटी चीज ग्राहकों के लिए यहां सजा कर रखी गई है. साथ ही दुकानदार कोरोना को ध्यान में रखते हुए बिना किसी लापरवाही के ग्राहकों को सामना बेच रहे हैं. साथ ही दुकान में घुसने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाईजेशन का भी ख्याल रखा जा रहा है.


पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह ने छठ पर्व के मद्देनजर वार्ड के शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिलाओं को पूजा का सामान वितरित किया. उनका कहना है कि वार्ड के अलग-अलग इलाकों में घाट का निर्माण किया गया है, जहां तमाम तरीके की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार यमुना तट पर छठ पूजा पर रोक लगाकर पूर्वांचलियों की आस्था को चोट पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें: DDMA के आदेश के बावजूद ITO घाट पहुंचे प्रवेश वर्मा, बोले- मैं करता हूं सभी को आमंत्रित

वहीं नजफगढ़ में छठ पर्व मनाने वाले श्रद्धालुओं को मच्छर और डेंगू की चपेट में आने से बचाने के लिए फॉगिंग कराई गई. नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल ने बताया कि उन्होंने छठ घाटों पर मच्छरों को भगाने के लिए और श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के लिए फॉगिंग कराने का इंतजाम किया है.

वेस्ट दिल्ली के मटियाला उत्तम नगर, रनहौला और विकास नगर इलाके में श्रद्धालुओं को मच्छरों के आतंक से बचाने के लिए फागिंग की जा रही है. एमसीडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अलग-अलग छठ घाटों पर सुबह, दोपहर और शाम को फागिंग का इंतजाम किया गया है.

ये भी पढ़ें: छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' आज, जानें अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का महत्व

वहीं द्वारका इलाके में भी छठ घाटों पर मच्छरों को भगाने के लिए एसडीएमसी द्वारा फॉगिंग कराई जा रही है, जिससे मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप फैलने से रोका जा सके. साथ ही श्रद्धालुओं भी सुरक्षित तरिके से पूजा अर्चाना कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.