ETV Bharat / city

गोपाल राय ने राशन वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, दिक्कत आने पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:22 AM IST

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय कोरोना के मद्देनजर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए किए जा रहे राशन वितरण केंद्र का निरक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राशन वितरण का कार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ठीक तरीके से हो रहा है.

minister Gopal Rai inspect ration distribution center
मंत्री गोपाल राय ने किया राशन वितरण केंद्र का निरिक्षण

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना काल के मद्देनजर दिल्लीवासियों और जरूरतमंदों को राहत देने के लिए सरकार ने मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की है. जिसके बाद दिल्ली के विभिन्न केंद्रों पर सरकार की तरफ से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है. इसी बीच बुधवार को दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा स्थित जनता कॉलोनी में राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही निर्माणाधीन पुलिया का भी दौरा किया.

ये भी पढ़ें: पीड़ित ने बदला बयान तो पुलिस बोली गलत तथ्यों के लिए शिकायतकर्ता पर भी कार्रवाई

राशन वितरण कार्य का निरक्षण

दिल्ली विकास मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी कि बुधवार को बाबरपुर विधानसभा के अंदर राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही जनता कॉलोनी में स्थित पुलिया का निर्माण चल रहा है, जिसके निर्माण कार्य का भी दौरा किया. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लंबित पड़े कार्यों के चलते विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्य स्थलों का दौरा कर रहे हैं.

मंत्री गोपाल राय ने किया राशन वितरण केंद्र का निरिक्षण

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार के सभी संबंधित विभाग राशन वितरण केंद्रों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. यदि इसमें कोई दिक्कत देखी जा रही है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आमजन को हो रही परेशानी का पता लगाने के लिए भी यह निरक्षण किया जा रहा है. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राशन वितरण का कार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ठीक तरीके से हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.