ETV Bharat / city

महिला पहलवान को लेकर केजरीवाल पर बरसे आदेश गुप्ता, दिल्ला सरकार ने दिव्या का किया असम्मान

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:50 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर Commonwealth Games में बेहतरीन परफॉर्म देने वाली दिव्या काकरन का असम्मान करने का आरोप लगाया है.

नई दिल्ली: हाल ही में बर्मिंघम लंदन के अंदर संपन्न हुए कॉमनवेल्थ 2022 के खेलों में भारत के लिए कुश्ती में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन करने वाली वाली महिला पहलवान दिव्या काकरन (Female wrestler Divya Kakran) द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी व्यथा बताए जाने के बाद से पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है. पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा कि दिव्या काकरन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं. दिव्या ने पिछले 20 साल से दिल्ली में रहते हुए आठ बार भारत केसरी पुरस्कार जीते हैं. जबकि 17 बार दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप कुश्ती खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं.

गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उनका असम्मान किया. दिव्या काकरन ने जो कहा है वह दिल्ली सरकार के मुंह पर एक तमाचा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री एक तरफ खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाते हैं. वाइस चांसलर को नियुक्त करते हैं, लेकिन उस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कोई अता-पता नहीं है. आदेश गुप्ता ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि दिल्ली सरकार के विधायक सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि दिव्या काकरन दिल्ली की खिलाड़ी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारद्वाज के बयान के बाद जिस तरह से दिव्या काकरन ने ट्वीटर पर जवाब दिया है और अपना सर्टिफिकेट अपलोड किया है वह सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

आदेश गुप्ता ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि जब कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर मेडल जीतता है तो वह देश के लिए मेडल जीतता है न की किसी राज्य या फिर किसी सरकार के लिए. एक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगे को रिप्रेजेंट कर मेडल जीता है लेकिन आज अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं खिलाड़ियों को राज्य की सीमाओं में बांट रहे हैं.

अंतराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी दिव्या काकरन का दिल्ली सरकार द्वारा असम्मान किया गया है. इसी वजह से कई सारे खिलाड़ी दिल्ली से खेलकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से खेलते हैं. क्योंकि दिल्ली सरकार की कोई खेल नीति नहीं है. इसलिए दिल्ली के खाते में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संख्या में मेडल नहीं आते हैं. केजरीवाल सरकार के पास विज्ञापन में अपना चेहरा चमकाने के लिए पैसा है लेकिन खिलाड़ियों की मदद करने के लिए आर्थिक सहायता नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि दिव्या काकरान और उनके जैसे अन्य खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से आर्थिक तौर पर दिल्ली सरकार सहायता दे. साथ ही अपनी खेल नीति में सुधार भी करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.