ETV Bharat / city

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने की शिव पूजा , केजरीवाल पर साधा निशाना

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 7:37 PM IST

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली और देश का कष्ट दूर करने के लिए उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की. वह मंगलवार को मयूर विहार के सनातन धर्म मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने पहुंचे.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता

नई दिल्ली : भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता मंगलवार को मयूर विहार के सनातन धर्म मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने पहुंचे. इस मौके पर पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह और स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस मौके पर आदेश गुप्ता ने कहा कि सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर आते हैं, इस महीनें भगवान शिव की पूजा और आराधना की जाती है. दिल्ली और देश का कष्ट दूर करने के लिए उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की.

आदेश गुप्ता ने केजरीवाल के गुजरात में हर युवा को नौकरी की गारंटी वाले बयान पर कहा कि उनका काम है झूठ बोलना, वह कुछ भी बोल सकते हैं. दिल्ली में वह 12 लाख नौकरियां देने का दावा कर रहे हैं जबकि एक आरटीआई के जवाब में खुलासा हुआ है कि उन्होंने मात्र 440 नौकरियां ही दी हैं. एक्साइज पॉलिसी पर भी केजरीवाल ने झूठ बोलते हुए कहा कि 3000 करोड़ का फायदा हुआ है जबकि एलजी को दिए गये दिल्ली सरकार के नोट में 2191 करोड़ मतलब राजस्व में 37.5% फीसदी की कमी आई है. शराब माफियाओं के साथ मिलकर हजारों करोड़ का घोटाला किया है, दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है. जहां भी कोई भी खरीदारी की गई हो, हर जगह भ्रष्टाचार उजागर हुआ है.

ये भी देखें : डीजल पर वैट घटाने को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

सिंगापुर दौरे पर जाने की इजाजत नहीं देने पर दिल्ली सरकार द्वारा हाई कोर्ट में डाली गई याचिका पर आदेश गुप्ता ने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि वे मेयरों की कौंसिल में जाने को उतारू हैं. जब सिंगापुर सरकार को पता चला कि केजरीवाल मेयर नहीं है तो उनका निमंत्रण कैंसिल कर दिया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.