ETV Bharat / city

13,000 करोड़ के फंड की मांग, एक दिन के उपवास पर बैठेंगे BJP नेता और कार्यकर्ता

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:21 PM IST

13,000 करोड़ रुपये के फंड की मांग को दिल्ली बीजेपी के मेयर और पार्षद मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं, बृहस्पतिवार को दिल्ली के सभी 272 वार्ड में बीजेपी के पार्षद, विधायक और कार्यकर्ता एक दिन का उपवास करेंगे.

BJP leaders and workers sitting on strike
धरने पर बैठे बीजेपी नेता व कार्यकर्ता

नई दिल्लीः बीजेपी के मेयर व पार्षद 13,000 करोड़ रुपये के फंड की मांग को मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. इसको लेकर अब दिल्ली बीजेपी आंदोलन तेज करने जा रही है. बृहस्पतिवार को दिल्ली के सभी 272 वार्ड में बीजेपी के पार्षद, विधायक और कार्यकर्ता एक दिन का उपवास करेंगे. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन भी कर सकते हैं.

दिल्ली बीजेपी करेगी आंदोलन तेज


करेंगे सामूहिक उपवास
राजधानी में दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच में फंड को लेकर खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है. दसवें दिन बुधवार को 13,000 करोड़ रुपये के फंड की मांग को लेकर दिल्ली के तीनों मेयर और बीजेपी के पार्षद मुख्यमंत्री आवास के बाहर जस के तस बैठे रहे. अब कल से बीजेपी 13,000 करोड़ रुपये के आंदोलन को और तेज करने जा रही है. दरअसल बृहस्पतिवार से बीजेपी के सभी कार्यकर्ता, नेता, मंडल अध्यक्ष, पार्षद और विधायक अपने क्षेत्रों में एक दिन के सामूहिक उपवास पर बैठेंगे. वहीं, बृहस्पतिवार से बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के भी आसार हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.