ETV Bharat / city

दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार का फूंका पुतला, शराब नीति का किया विरोध

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 3:30 PM IST

'दिल्ली को हम शराब नगरी नहीं बनने देंगे'
'दिल्ली को हम शराब नगरी नहीं बनने देंगे'

राजधानी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की शराब नीति के खिलाफ दिल्ली बीजेपी ने मोर्चा ने खोल दिया है. भजनपुरा चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली को हम शराब नगरी नहीं बनने देंगे.

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने भजनपुरा चौक पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा ने दिल्ली सरकार के रावण रूपी पुतले का दहन किया. इस मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामीवर सिंह बिधूड़ी, गोंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय महावर के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रावण कहते हुए नजर आए. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली को शराब नगरी बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल साजिश रच रहे हैं. दिल्ली के एक विधानसभा में तीन शराब ठेका हुआ करते थे, जिन्हें बढ़ाकर 12 से 15 किया जा रहा है. मनोज तिवारी ने कहा कि वह किसी भी हालत में नए शराब की दुकानों को खोलने नहीं देंगे.

'दिल्ली को हम शराब नगरी नहीं बनने देंगे'

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी पर फंसा पेंच, ये है मामला

इसे भी पढ़ें: Delhi liquor home delivery: कांग्रेस जमीनी स्तर पर करेगी विरोधः पुष्पा सिंह
रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि बीजेपी की तरफ से विधानसभा में भी दिल्ली सरकार के शराब नीति का विरोध किया गया था. दिल्ली को शराब की नगरी बनाने नहीं दिया जाएगा. अजय महावर ने बताया कि वह अपने विधानसभा में एक भी नए शराब के ठेके को खुलने नहीं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.