ETV Bharat / city

भाजपा का आरोप: 'आप' चुनाव प्रचार में कर रही बच्चों का  इस्तेमाल

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 10:22 PM IST

चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी की तरफ बच्चों के इस्तेमाल किए जाने को लेकर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

delhi update news
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

नई दिल्ली : राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दोनों पार्टी इस सीट पर जीत का दावा कर रही है. इसी बीच चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी की तरफ बच्चों के इस्तेमाल किए जाने को लेकर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

आदेश गुप्ता का कहना है कि आम आदमी पार्टी बच्चों 100-100 रुपये देकर चुनाव प्रचार करवा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि आम आदमी पार्टी द्वारा दुर्गेश पाठक की उम्मीदवारी के पक्ष में प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस पर आवश्यक कार्रवाई उन्होंने शुरू कर दी है.

delhi bjp alleged
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

ये भी पढ़ें : राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव : सब्जी वाला वोट के लिए अनोखे तरीके से कर रहा अपील, वीडियो वायरल

आगामी 23 जून को राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 26 जून को इसका परिणाम आएगा. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के राज्यसभा में जाने के बाद यह सीट खाली हुआ था. अब इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को बनाया गया है, जो पार्टी की तरफ से एमसीडी प्रभारी भी हैं. भाजपा ने राजेश भाटिया को और कांग्रेस ने प्रेमलता को यहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.