ETV Bharat / city

बीते 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत, पढ़ें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:06 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. जानिए एक क्लिक में.....

delhi big news update
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत, 34 नए मरीज

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं. वहीं दो संक्रमितों की जान भी गई है. इसके अलावा कुल 25 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी पर सिमटी हुई है.

  • कांग्रेस देश तोड़ने वाली विचारधारा से सहमत है: कन्हैया की ज्वाइनिंग पर तेजिंदर पाल बग्गा

JNU के पूर्व छात्रनेता कन्हैया कुमार और गुजरात के एक निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए. कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो जारी किया है.

  • कन्हैया कुमार-जिग्नेश मेवानी ने थामा कांग्रेस का हाथ

कन्हैया कुमार कांग्रेस (Kanhaiya Kumar Congress) में शामिल हो गए हैं. कन्हैया सीपीआई नेता रह चुके हैं. 2019 के लोक सभा चुनाव में कन्हैया ने बेगूसराय संसदीय सीट से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

  • दिल्ली हिंसा के आरोपी शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने मामले पर अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को करने का आदेश दिया.

  • नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफ़ा दे दिया है. सिद्धू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

  • अभिषेक बनर्जी की मनी लाउंड्रिंग मामले में जारी समन के खिलाफ याचिका का ईडी ने किया विरोध

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी के समन पर रोक लगाने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कोर्ट को जांच के बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

  • आप यूथ विंग को हुए 7 साल, संजय सिंह कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

साल 2014 में 27 सितम्बर को भगत सिंह जयंती के मौके पर स्थापित की गई आम आदमी पार्टी की यूथ विंग को 7 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

  • हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में तीस हजारी कोर्ट ने इन-कैमरा सुनवाई का दिया आदेश

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह ऊर्फ हिरदेश सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी सिंह की ओर से घरेलू हिंसा के तहत दर्ज केस पर इन-कैमरा सुनवाई करने का आदेश दिया है.

  • 16 साल बाद शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी विदाई, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

गाजियाबाद के मुरादनगर में जन्मे सपूत को 16 साल बाद मंगलवार को मुरादनगर के हिसाली गांव में अंतिम विदाई दी गई. उनकी शव यात्रा के दौरान भारी जनसैलाब उमड़ा, जिसके बाद उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

  • नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ऐसे बनाते थे सीमेंट

गाजियाबाद में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. जहां NTPC की फ्लाई ऐश और रेलवे यार्ड से निकली हुई खराब सीमेंट को मिलाकर नकली सीमेंट बनाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.