ETV Bharat / city

कांग्रेस के कन्हैया : दिल्ली में लगे 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' के पोस्टर

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 11:06 PM IST

JNU के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के एक निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए. कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो जारी किया है.

कांग्रेस
कांग्रेस

नई दिल्ली : देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में आज कन्हैया कुमार शामिल हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं. इसी बीच दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने सेंट्रल दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाकर कन्हैया कुमार के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर ना सिर्फ कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल उठाया बल्कि यह भी कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है जो भारत के टुकड़े हों के नारे लगाते हैं. जिनके ऊपर देशद्रोह के मुकदमे भी चल रहे हैं. जो दिखाता है कि कांग्रेस भी इन लोगों की विचारधारा से सहमत हैं.


दिल्ली बीजेपी के फायर ब्रांड प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के द्वारा सेंट्रल दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में कन्हैया कुमार के शामिल होने को लेकर निशाना साधते हुए सेंट्रल दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं. जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ कन्हैया कुमार की भी तस्वीर है और पोस्टर में स्पष्ट रुप से लिखा है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे कांग्रेस का ऑफिशियल नारा होगा.

कन्हैया की ज्वाइनिंग पर तेजिंदर पाल बग्गा का बयान


पूरे मामले पर तेजेंद्र बग्गा ने वीडियो बाइट भी जारी की है जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कांग्रेस अब अपने दल में कन्हैया कुमार जैसे लोगों को शामिल करने लग गई है. जो भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल तेरे सपने पूरे होंगे जैसे नारे लगाते हैं और भारतीय सेना के चरित्र पर सवाल उठाते है.

आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी हाथ में फूल माला लिए कन्हैया कुमार का कांग्रेस में स्वागत कर रहे हैं. जिसके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चल रहा है. जो यह दर्शाता है कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है. आज कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जैसे कन्हैया कुमार कोई बड़ी हस्ती हो. जो यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी कन्हैया कुमार की विचारधारा से सहमत है जो कहता है भारत तेरे टुकड़े होंगे. मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि भारत जैसे देश के कभी टुकड़े नहीं होंगे टुकड़े उन लोगों के होंगे जो इस देश के टुकड़े करना चाहते हैं. टुकड़े कांग्रेस के होंगे.

ये भी पढ़ें- कन्हैया कुमार-जिग्नेश मेवानी ने थामा कांग्रेस का हाथ

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सेंट्रल दिल्ली में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर कन्हैया कुमार के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस पार्टी की ना सिर्फ विचारधारा बल्कि मानसिकता पर भी सवाल उठाया और कहा है कि कांग्रेस पार्टी भी अब ऐसे लोगों की विचारधारा से सहमत हैं जो ना सिर्फ भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं बल्कि इंडियन आर्मी के चरित्र पर भी सवाल उठाते हैं.

Last Updated : Sep 28, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.