ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:59 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में…

delhi big news
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • केंद्र का बड़ा फैसला, खाद्यान्न की पैकिंग जूट के बैग में करना अनिवार्य

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में तीन महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पहला फैसला हुआ है कि चीनी से बनने वाली इथेनॉल की नई कीमत अब 62.65 रुपये लीटर होगी.

  • दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने को केंद्र ने बनाए सख्त प्रावधान

वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बनाए गए प्रावधानों का उल्लंघन करने पर पांच साल तक की जेल की सजा या एक करोड़ रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

  • सीएम केजरीवाल ने लॉन्च किया ग्रीन दिल्ली ऐप, कर सकेंगे प्रदूषण सम्बन्धी शिकायतें

दिल्ली में जारी युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध अभियान के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ग्रीन दिल्ली ऐप लॉन्च किया. इस ऐप के जरिए कोई भी प्रदूषण सम्बन्धी शिकायतें दर्ज करा सकेगा.

  • कपिल मिश्रा की माफी पर बोले सत्येन्द्र जैन, घिनौने थे आरोप, हुआ था बेहद आहत

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से दायर आपराधिक मानहानि मामले में बिना शर्त माफी मांग ली है.

  • जामिया मिल्लिया के सौ साल पूरे, आज़ादी के संघर्ष के दौरान हुई थी स्थापना

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आज 100 साल पूरे हो गए. इसकी शुरुआत देश की आजादी के दौरान हुई. कहा जाता है कि विश्वविद्यालय की स्थापना शिक्षा में स्वाधीनता लाने के उद्देश्य से की गई थी.

  • हादसा या हत्या, इस्कॉन टेंपल के पास हुए हादसे की जांच में जुटी पुलिस

कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लागू हुए कमिश्नरी सिस्टम का नोएडा में अपराधी माखौल उड़ा रहे हैं. माखौल इस कदर कि पुलिस को एक युवक के हादसे की सूचना मिलती है और फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये पता चलता है कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है.

  • बिहार की जनता वोट डालने से पहले भाजपा से ले कोरोना वैक्सीन: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को वोट डालने से पहले भाजपा से कोरोना वायरस की वैक्सीन ले लेनी चाहिए. वहीं उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी का मिशन शक्ति दिखावा है.

  • निकिता मर्डर केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, तौसीफ को मुहैया कराया था हथियार

फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार किए गए इस आरोपी ने मुख्य आरोपी को हथियार मुहैया करवाया था.

  • SDMC ने वापस लिया प्रस्ताव, AAP और कांग्रेस में छिड़ी श्रेय की होड़

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सफाई से जुड़े कार्यों के निजीकरण का प्रस्ताव वापस ले लिया. इसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में इसके श्रेय की होड़ लग गई है.

  • शाहीन बाग पुलिस ने 12 साल बाद पकड़ा भगोड़ा, 22 आपराधिक मामले हैं दर्ज

साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर को 12 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हालिस की है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.