ETV Bharat / city

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से भी नीचे पहुंचा, एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 8:02 PM IST

दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर में प्रदूषण को कम किया है. कुछ दिन पहले जो एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में था. अब वह अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया है.

Delhi air quality index below fifty
Delhi air quality index below fifty

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद सोमवार से राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर श्रेणी में पहुंच गया है. सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 66 दर्ज किया गया. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 तक भी पहुंचा. यानी सोमवार को दिल्ली की एयर बेहद अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई है.

दिल्ली के पूसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 51, लोधी रोड 47, दिल्ली यूनिवर्सिटी 76, एयरपोर्ट टर्मिनल तीन पर 57, मथुरा रोड 51, आया नगर 47, आईआईटी दिल्ली 124 और एनसीआर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 54 दर्ज किया गया. इसके अलावा गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स सौ दर्द हुआ है. इन सभी इलाकों में जहां एक दिन पहले तक 400 के करीब एयर क्वालिटी इंडेक्स बना हुआ था, जो कि बेहद ही खराब श्रेणी में था वह सोमवार को बेहतर श्रेणी में रिकॉर्ड हुआ है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली-NCR का AQI 100 के पार, मौसम में बदलाव के साथ हवा होने लगी खराब

इन आंकड़ों से तो यही साबित होता है कि दिल्ली और एनसीआर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाई है. कुछ दिनों पहले जो एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में बना हुआ था. अब वह बहुत अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया है. वायु गुणवत्ता अच्छी स्थिति में आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.