ETV Bharat / city

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान टला, तय समय पर होंगे चुनाव : चुनाव आयोग

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 9:14 PM IST

दिल्ली निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने साफ कर दिया है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे, लेकिन फिलहाल आज तारीखों का एलान टाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि LG अनिल बैजल के जरिए केंद्र सरकार की ओर से कोई आदेश आया है.

declaration-of-mcd-election-dates-postponed-due-to-centre-order-elections-will-be-held-on-time
declaration-of-mcd-election-dates-postponed-due-to-centre-order-elections-will-be-held-on-time

नई दिल्ली : दिल्ली निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने साफ कर दिया है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे, लेकिन फिलहाल आज तारीखों का एलान टाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि LG अनिल बैजल के जरिए केंद्र सरकार की ओर से कोई आदेश आया है. जिसको लेकर विधिक परामर्श करने के लिए तारीखों का एलान टालना पड़ रहा है. उन्होंने प्रेस वार्ता में पहुंचे मीडिया प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए साफ कहा कि केंद्र के आदेश पर विधिक परामर्श लेने के बाद नगर निगम के चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया जाएगा.

दिल्ली निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने साफ कर दिया कि चुनाव टालने की बातें महज अफवाह हैं. कानून और संविधान में ऐसी किसी भी परिस्थिति में चुनाव टालने का कोई प्रावधान नहीं है. लिहाज़ा चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे. उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम 18 मई, नॉर्थ एमसीडी 19 मई और ईस्ट एमसीडी के सदन का गठन 22 मई 2022 से पहले हर हाल में हो जाना चाहिए. लिहाज़ा इन तारीखों से पहले ही दिल्ली में निगम चुनाव हर हाल में संपन्न करा लेंगे.

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान टला, तय समय पर होंगे चुनाव : चुनाव आयोग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये भी कहा कि निर्वाचन आयोग चुनाव कराने में सक्षम है, सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. अगर केंद्र का आदेश न आया होता, तो आज यानी बुद्धवार को ही चुनावी तारीखों का एलान कर देते. लेकिन अब केंद्र के आदेश का विधिक परीक्षण करने के बाद चुनाव अपने तय समय पर ही कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आम तौर पर चुनाव कराने में एक महीने का समय लगता है. जिसे अपने समय पर ही संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर तीनों निगमों को एकीकृत किया जाता है, तब भी चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे. इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक केंद्र से आए आदेश पर विधिक राय लेने के लिए हफ्तेभर का समय चाहिए. इसके बाद चुनाव के बारे में फिर से जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले से तय आज की प्रेस वार्ता से 30 मिनट पहले ही केंद्र का ये आदेश आया है. इसलिए उसके बारे में अभी बहुत ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Declaration of MCD election dates postponed due to Centre order elections will be held on time
दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान टला, तय समय पर होंगे चुनाव : चुनाव आयोग

इसे भी पढ़ें : चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था : केजरीवाल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग इंडिपेंडेंट एजेंसी है. हमारे पास मैंडेट है 18 मई से पहले दिल्ली में नगर निगमों के चुनाव कराने का, लेकिन नई डेवलपमेंट को लेकर दिए जाने के बाद फिलहाल अभी चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.