ETV Bharat / city

नियमों का उल्लंघन, DDMA ने रेस्टोरेंट्स को किया सील

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 7:25 PM IST

रेस्टोरेंट पर FIR दर्ज
रेस्टोरेंट पर FIR दर्ज

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection rising in Delhi) को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. सरकार ने दिल्ली में रेस्टोरेंट को 50% के कैपेसिटी के साथ चलाने की परमिशन दी है. इसके खिलाफ महरौली जिला में एक रेस्टोरेंट में 600 लोगों की भीड़ के साथ पार्टी चल रही थी. सूचना पाने के बाद DDMA ने सख्त कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट्स को सील कर दिया.

नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट ने लोगों की सांसे बढ़ा दी हैं. दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में लगातार ओमीक्रोन के नए मामले (Omicron new cases in delhi) सामने आ रहे हैं. राजधानी में शासन और प्रशासन वार रूम बना कर इससे निपटने की तैयारी कर रहा है. इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे हैं, जो सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. महरौली के एक रेस्टोरेंट की बेहद छोटी सी जगह में 600 लोगों की पार्टी चल रही थी. सोशल डिस्टेंस (social distance) का नामोनिशां नहीं था. कईयों ने तो मास्क भी नहीं पहना था. इस पार्टी की सूचना दक्षिणी दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को लगी. तुरंत डीडीएमए की टीम को गठित किया गया और 23 दिसंबर की रात 10:45 बजे रेस्टोरेंट पर रेड मारी गई.

रेड के दौरान जो तस्वीर सामने आई वह बेहद हैरान कर देने वाली थी. बेपरवाह सैकड़ों लोग पार्टी मना रहे थे. जबकि, दिल्ली और देश पर ओमीक्रोन का खतरा तीसरे वेव के तौर पर मंडरा रहा है. इस लापरवाही के खिलाफ जिला प्रशासन ने पूरी सख्ती से कार्रवाई की. रेस्टोरेंट को तुरंत सील कर दिया. साथ ही साथ इस लापरवाही की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (Delhi Disaster Management Act) के तहत रेस्टोरेंट के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिया है.

रेस्टोरेंट पर FIR दर्ज

इसे भी पढ़ें: डीडीएमए की नई गाइडलाइंस का पालन कर रही हैं डिफेंस कॉलोनी

रेस्टोरेंट की तरफ से लापरवाही सिर्फ एक बार नहीं हुई. 24 दिसंबर के दिन जब हमारी टीम पहुंची तो सील वाली जगह पर जहां पार्टी हो रही थी, वहां पर अवैध तरीके से सफाई का काम चल रहा था. आने वाले दिनों मे क्रिसमस और नया साल का जश्न लोग अपने घरों से बाहर मनाते है, लेकिन इस बार किसी भी तरह की गैदरिंग को नहीं करने की सरकार ने हिदायत दी है. प्रशासन इसके लिए कमर कसी हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.