ETV Bharat / city

DDA Master Plan 2041: ड्राफ्ट तैयार, आप भी दे सकते हैं सुझाव

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 8:26 PM IST

डीडीए (Delhi Development Authority) ने दिल्ली का मास्टर प्लान 2041 तैयार कर लिया है. अभी के समय में दिल्ली में मास्टर प्लान 2021 के तहत विकास हो रहा है. मास्टर प्लान 2021 के खत्म होने के बाद मास्टर प्लान 2041 को लागू किया जाएगा.

master plan 2041
डीडीए मास्टर प्लान

नई दिल्ली: डीडीए (Delhi Development Authority) ने दिल्ली का मास्टर प्लान 2041 (Master Plan 2041) तैयार कर लिया है. इसे डीडीए की वेबसाइट पर डाला गया है और लोगों से इसमें सुझाव एवं आपत्ति मांगी गई है. डीडीए की वेबसाइट पर जाकर आम जनता अपने सुझाव एवं आपत्ति दे सकती है. उनके द्वारा मिलने वाले इनपुट के आधार पर इसमें बदलाव किया जा सकता है. इस बदलाव के बाद उसे मंजूरी के लिए मंत्रालय को भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें: DDA की बैठक में बड़ा फैसला, ऑक्सीजन प्लांट के नियमों में बदलाव

मास्टर प्लान 2041 किया जाएगा लागू
जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिए प्रत्येक 20 वर्ष में होने वाले विकास का एक खाका, मास्टर प्लान के जरिए तैयार किया जाता है. अभी के समय में दिल्ली में मास्टर प्लान 2021 के तहत विकास हो रहा है. मास्टर प्लान 2021 के खत्म होने के बाद मास्टर प्लान 2041 को लागू किया जाएगा. डीडीए (Delhi Development Authority) नया मास्टर प्लान तैयार कर चुका है और इसके ड्राफ्ट को बोर्ड की बैठक से मंजूरी भी मिल चुकी है. इस ड्राफ्ट को अब डीडीए ने अपनी वेबसाइट (DDA Website) पर अपलोड किया है. ताकि लोग इसमें मौजूद प्रावधान को देखकर उससे संबंधित आपत्ति एवं सुझाव दे सकें.

मास्टर प्लान 2041 का ड्राफ्ट तैयार
सुझाव पर किया जाएगा विचारलोगों से मिलने वाली आपत्ति एवं सुझाव को डीडीए (Delhi Development Authority) द्वारा बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा. इसमें यह तय किया जाएगा कि लोगों से मिले सुझाव पर किस तरीके से उन्हें सुविधा दी जा सकती है. इन बदलावों के साथ इस ड्राफ्ट मास्टर प्लान को फाइनल रूप दिया जाएगा और इसे मंजूरी के लिए मंत्रालय (ministry) के पास भेजा जाएगा. उम्मीद है कि आगामी जनवरी माह तक इसे लागू कर दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.