ETV Bharat / city

Shahdara Gangrape : DCW ने पीड़िता की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस को जारी किया समन

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 5:05 PM IST

DCW summons Delhi Police to protect the victim in Shahdara Gangrape
DCW summons Delhi Police to protect the victim in Shahdara Gangrape

शाहदरा की पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल (DCW Chief Swati Maliwal) ने बुधवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को समन जारी कर पीड़िता और उसके परिवार को जल्द से जल्द सुरक्षा देने की मांग की.

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को कस्तूरबा नगर गैंग रेप मामले में दिल्ली पुलिस को तलब कर पीड़िता और उसके परिवार को तत्काल सुरक्षा देने की मांग की.


पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल (DCW Chief Swati Maliwal) ने बुधवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को समन जारी कर पीड़िता और उसके परिवार को जल्द से जल्द सुरक्षा देने की मांग की. आयोग ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डालने और उसे 'सुरक्षित घर' उपलब्ध कराने के लिए एक तंत्र तैयार करने को भी कहा.

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन
दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने गैंगरेप पीड़िता के लिए 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की


DCW ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को 48 घंटों को समय देते हुए पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए किए जा रहे इंतजामों की विस्तृत रिपोर्ट समेत आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से ये भी कहा गया है कि वह इस मामले में गिरफ्तार किए गए 12 आरोपियों के खिलाफ उनके अवैध शराब तथा नशीले पदार्थों के व्यवसाय में संलिप्तता के कारण दर्ज पिछले सभी मामलों का ब्योरा दे. इसके अलावा पुलिस से पीड़िता की छोटी बहन के उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों के बारे में भी पूरा विवरण आयोग को प्रदान करने को कहा गया है.

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन
दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन

ये भी पढ़ें- शाहदरा गैंगरेप मामला: दो आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड

आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने समन जारी करते हुए कहा, "यह मामला सबसे भयानक मामलों में से एक है. दिल्ली पुलिस को मामले में गहन जांच करनी चाहिए ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जा सके." मालिवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग उसकी सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करने हेतु निरंतर काम और प्रयास करता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.