ETV Bharat / city

सूरत में आगजनी और तोड़फोड़ पर DCW अध्यक्ष ने किया ट्वीट, कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Apr 11, 2020, 12:47 PM IST

DCW president Swati Maliwal tweets on arson and sabotage in Surat
सूरत में आगजनी पर स्वाति मालिवाल ने किया ट्वीट

सूरत में लॉकडाउन से परेशान प्रवासी मजदूरों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ लोगों ने आगजनी जैसी घटना को अंजाम दे दिया जिसकी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कड़ी निंदा की है.

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में लॉकडाउन से परेशान सैकड़ों प्रवासी मजदूर शुक्रवार देर रात सड़कों पर उतर आए. ये लोग वापस घर भेजने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. अपने उग्र प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने कई वाहन भी फूंक डाले. इस पर कार्रवाई करते हुए गुजरात पुलिस ने आगजनी करने वालों को खदेड़कर स्थिति पर काबू पाया.

वहीं इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर सरकार से प्रदर्शनकारियों पर एक्शन लेने की मांग की है.

  • इतनी बड़ी संख्या में घर जाने की ज़िद लेकर इन लोगों ने सूरत की सड़कों पर निकल आगज़नी की। ये पूरे देश और प्रदेश के लिए बहुत ही खतरनाक है। गुजरात सरकार को ज़रूरत है कि इस घटना पर कार्यवाही करे और साथ ही ये सुनिश्चित करे की ऐसी घटनाएं फिर न हों।#Surat pic.twitter.com/ljtVjszJ7D

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वाति ने ट्वीट कर लिखा कि इतनी बड़ी संख्या में घर जाने की ज़िद लेकर इन लोगों ने सूरत की सड़कों पर निकल आगजनी की. ये पूरे देश और प्रदेश के लिए बहुत ही खतरनाक है. गुजरात सरकार को जरूरत है कि इस घटना पर कार्यवाही करे और साथ ही ये सुनिश्चित करे की ऐसी घटनाएं फिर न हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.