IIC दिल्ली में भारत-ऑस्ट्रिया व्यापार सम्मेलन में DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की शिरकत

IIC दिल्ली में भारत-ऑस्ट्रिया व्यापार सम्मेलन में DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की शिरकत
दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में दो दिवसीय महिला भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल WICCI के तहत भारत-ऑस्ट्रिया विश्व व्यापार परिषद ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया गया और महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया.
नई दिल्ली : दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में दो दिवसीय महिला भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल WICCI के तहत भारत-ऑस्ट्रिया विश्व व्यापार परिषद ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया गया और महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया.
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं पहुंचीं. कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने किया. उन्होंने महिलाओं द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उनकी सराहना की.
फैशन से लेकर ऑटोमोबाइल से लेकर कला और संस्कृति, हर उद्योग प्रभावित होगा. हम मानते हैं कि मेटावर्स एक खेल नहीं है बल्कि एक ऐसी जगह. जहां अगले दशक में लाखों लोग शामिल होंगे. इस उद्योग को आगे बढ़ा लेंगे.
