ETV Bharat / city

साउथ वेस्ट: DCP ने त्योहार को लेकर की 'चीता बाइक अभियान' की शुरुआत

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 11:01 AM IST

दक्षिण पश्चिम दिल्ली डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने त्योहारों में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए 'चीता बाइक अभियान' की शुरुआत की.

DCP launches Cheetah bike campaign for festival in South west delhi
साउथ वेस्ट

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने त्योहारों में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए 'चीता बाइक अभियान' की शुरुआत की है. दशहरा के बाद दीपावली के त्योहार पर साउथ वेस्ट दिल्ली की आम गलियों से लेकर इलाके की सड़क और मार्केट में भीड़ लगने लगती है. जिसका फायदा स्ट्रीट क्राइम करने वालों का गिरोह सक्रिय को होता है.

बता दें कि ये गिरोह भीड़भाड़ इलाके में बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इन्हीं वारदातों से आम लोगों को बचाने के लिए चीता बाइक टीम बनाई है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट का वसंत विहार स्थित डीसीपी ऑफिस इस डिस्ट्रिक्ट का चार्ज लेते ही एक्शन में दिख रहे हैं.

DCP ने त्योहार को लेकर की "चीता" बाइक अभियान की शुरुआत

स्ट्रीट क्राइम करने वालों उठाते है फायदा

नए डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली में दशहरा के बाद दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिस वजह से मार्केट ही नहीं आम सड़क पर भी काफी भीड़ रहती है. जिसका फायदा स्ट्रीट क्राइम करने वालों उठाते है. आम लोगों की विशेष सुरक्षा को लेकर यह विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. जिसका नाम 'चीता' रखा गया है. DCP इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे इस अभियान को चलाने का सिर्फ एक ही उद्देशय है, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के लोगों को सुरक्षित रखना.



15 बाइक सवार की तीन टीम

बता दें कि 15 बाइक सवार की तीन टीम बैठकर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के पूरे इलाके पर विशेष नजर बनाए रखेंगे. ये टीमें अपने-अपने इलाके में बाइक के जरिए पेट्रोलिंग करती रहेंगी. साथ अगर इनके पास कहीं से भी आपराधिक घटना की सूचना मिलती है तो, ये लोग उस जगह पर पहुंच कर लोगों की सुरक्षा के लिए हर तरह से तैयार रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.