दक्षिण पूर्वी जिले में खुला साइबर थाना, DCP ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 10:55 PM IST

cyber ​​police station
cyber ​​police station ()

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले(south east district) में साइबर थाने (cyber police) की शुरुआत की गई है. यह साइबर थाना जिले के बदरपुर थाना परिसर में खोला गया है जिसका उद्घाटन डीसीपी के द्वारा किया गया.

नई दिल्ली: अपराध के नई चुनौतियों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस (delhi police) द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में साइबर अपराधियों (cyber frauds) से निपटने के लिए दिल्ली के अलग-अलग जिलों में साइबर थाने खोले जा रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले (south east district) में भी साइबर थाने (cyber police station) की शुरुआत की गई है. यह साइबर थाना जिले के बदरपुर थाना परिसर में खोला गया है. जिसका उद्घाटन डीसीपी के द्वारा किया गया.

दक्षिण पूर्वी जिले में खोले गए साइबर पुलिस स्टेशन का एसएचओ (SHO) संदीप पवार को बनाया गया है, जिनका नेतृत्व जिले के एसीपी ऑपरेशन (ACP, operations) करेंगे. वहीं इस थाने में चार सब इंस्पेक्टर (sub-inspectors), 12 एएसआई (ASI), 13 हेड कांस्टेबल, 13 सिपाही और एक महिला सिपाही को नियुक्त किया गया है. इस साइबर थाने की शुरुआत दिल्ली पुलिस मुख्यालय (Delhi Police Headquarters) के दिशा निर्देश के तहत की गई है.

ये भी पढे़ं: दिल्ली में cyber ठगाें पर नकेल डालने के लिए प्रत्येक जिले में खाेले जा रहे हैं साइबर थाना

यह साइबर थाना ऑनलाइन धोखाधड़ी (online frauds), सोशल मीडिया अपराध (social media crime), साइबर अपराध (cyber frauds) आदि जैसी शिकायतों की जांच के लिए काम करेगा. इस थाने में लोग साइबर अपराध के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

बीते कुछ सालों में देश में जहां ऑनलाइन चीजें बढ़ी हैं, जिसके बाद अपराध भी साइबर के तरफ बढ़ा है. अब बड़ी संख्या में साइबर अपराध देखे जा रहे हैं. जिसके रोकथाम के लिए पुलिस भी चौकस नजर आ रही है और इसके लिए साइबर थाने की शुरुआत दिल्ली के अलग-अलग जिलो में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.