ETV Bharat / city

दिल्ली में cyber ठगाें पर नकेल डालने के लिए प्रत्येक जिले में खाेले जा रहे हैं साइबर थाना

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 1:29 PM IST

cyber police stations will be operational in all districts in delhi
cyber police stations will be operational in all districts in delhi

दिल्ली पुलिस द्वारा सभी 15 जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन (cyber police station) खोला जा रहा है. उपराज्यपाल (lt. governor) अनिल बैजल के आदेश पर इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसमें बताया गया है इस पुलिस थाने में जिला से संबंधित सभी साइबरक्राइम की शिकायतें दर्ज होंगी.

नई दिल्ली: देश भर में बढ़ते साइबर अपराध (cyber Crime) को लेकर दिल्ली पुलिस खुद को अपडेट करती रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के सभी 15 जिलों में एक-एक साइबर पुलिस स्टेशन खोला जा रहा है. इन पुलिस थानों में जिले से संबंधित साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज होंगी. वहां की पुलिस साइबर अपराध को लेकर खासतौर पर काम करेगी. ये सभी थाने एक दिसंबर से शुरू होंगे.

जानकारी के अनुसार साइबर अपराध बढ़ने के चलते दिल्ली पुलिस की तरफ से उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा गया था. इसमें कहा गया था कि प्रत्येक जिले में एक साइबर पुलिस स्टेशन होना चाहिए. यह ऐसा पुलिस स्टेशन होगा, जहां पर लोग अपने साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कर सकेंगे. पुलिस साइबर अपराध को लेकर काम करेगी. इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने प्रत्येक जिले में एक साइबर पुलिस थाना खोलने की मंजूरी दी है जिसमें साइबर अपराध को लेकर काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 'सेक्स चैट' करना शिवसेना विधायक को पड़ा महंगा, लड़की बन ठग ने लगाया हजारों का चूना


इन क्षेत्रो में साइबर पुलिस स्टेशन खोला जा रहा है-

जिला थाना
पूर्वी पांडव नगर
उत्तर पूर्वी ज्योति नगर
दक्षिण साकेत
दक्षिण पूर्व बदरपुर
दक्षिण पश्चिम वसंत विहार
पश्चिम हरी नगर
बाहरी पश्चिम पश्चिम विहार
मध्य कमला मार्केट
उत्तरी मौरिस नगर
उत्तर पश्चिम मुखर्जी नगर
शाहदरा शाहदरा
रोहिणी बुद्ध बिहार
नई दिल्ली मंदिर मार्ग
द्वारका द्वारका उत्तर
बाहरी-उत्तरी समयपुर बादली/बवाना

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Nov 23, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.