ETV Bharat / city

इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले हुए ठगी का शिकार, गूगल पे बना हथियार

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 6:14 PM IST

गिरफ्त में आरोपी
गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर सामान बेचकर लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग का साइबर सेल (cyber cell) ने पर्दाफाश किया है.

नई दिल्ली : इंस्टाग्राम (Instagram) पर सामान बेचकर लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग का साइबर सेल (cyber cell) ने पर्दाफाश किया है. राजस्थान से इस गैंग के 5 सदस्यों को पुणे पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गूगल पे की मदद से लोगों को ठगते थे. आरोपियों ने पुणे की एक महिला शिक्षक को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर उनसे 16200 रुपये ठग लिए थे.

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा (DCP KPS ​​Malhotra) के अनुसार, पुणे निवासी पूनम (बदला हुआ नाम) ने पुणे साइबर पुलिस को फ्रॉड की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं. इसके लिए बच्चों के परिजन गूगल पे (google pay) से फीस देते हैं. बीते 11 नवंबर को मुस्कान मीणा नाम से एक लड़की ने उनसे ट्यूशन के लिए इंस्टाग्राम पर सम्पर्क किया. उसने ट्यूशन के लिए फीस पूछी. उन्होंने मुस्कान को बताया कि 1800 रुपये महीना फीस लगेगी. उसने फीस जमा करने का एक स्क्रीन शॉट भेजा, जिसमें 18 हजार रुपये भेजे गए थे. मुस्कान ने उनसे कहा कि गलती से रकम ज्यादा चली गई है. इसमें से 16200 रुपये वह वापस उसके अकॉउंट में भेज दें. महिला ने बिना अपने बैंक खाते को जांच करे 16200 रुपये वापस भेज दिए. बाद में उन्हें पता चला कि उनसे ठगी हो गई है.

इसे भी पढ़ें: चोर ने मंदिर से उड़ाए मुकुट और छत्र, भक्तों में पुलिस के प्रति नाराजगी


इस बाबत पुणे पुलिस (Pune Police) ने FIR दर्ज कर ली. जांच में उन्हें पता चला कि मुस्कान ने अपना पता दिल्ली के द्वारका का दे रखा है. उन्होंने स्पेशल सेल से संपर्क किया. जांच में युवती का पता फर्जी पाया गया. टेक्निकल जांच से पता चला कि यह गैंग राजस्थान से ऑपरेट कर रहा है. इस जानकारी पर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर राजस्थान से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान एच. मीणा, एके मीणा, बीएल मीणा, आर मीणा और एचएम. मीणा के रूप में की गई. पूछताछ में उन्होंने पुणे की महिला से ठगी करने की बात कबूल कर ली. पुणे पुलिस ने अपने केस में इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अलग-अलग नाम से इंस्टाग्राम आईडी बना रखी हैं. खासतौर से यह लड़कियों के नाम पर खोली गई हैं. वह इंस्टाग्राम शॉपिंग पेज (instagram shopping page) पर जाकर वहां से सामान का स्क्रीनशॉट लेकर उसका दाम पूछते थे. इसके बाद गूगल पे के माध्यम से रुपए भेजने के नाम पर वह एक फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाते हैं और ज्यादा रकम भेजने की बात कह उनसे बकाया रकम मंगवा लेते हैं. इन सभी आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश कर पुणे पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.