ETV Bharat / city

फोन में छुपा कर ला रहा था 23 लाख से ज्यादा का सोना, कस्टम ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:57 AM IST

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दुबई से आए यात्री के पास से 23 लाख 99 हजार का सोना बरामद किया गया है. आरोपी फोन के बैटरी वाले हिस्से में सोना छुपा कर ला रहा था.

custom team arrested man with 505 gram gold at delhi igi Airport
23 लाख से ज्यादा के सोने के साथ यात्री गिरफ्तार

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए यात्री के पास से 23 लाख 99 हजार का सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कस्टम की टीम से बचने के लिए टॉयलेट के डस्टबिन में मोबाइल फोन डाल दिया.

आईजीआई एयरपोर्ट पर 23 लाख 99 हजार का सोना बरामद



कस्टम प्रवक्ता के अनुसार यह यात्री मोबाइल फोन के बैटरी वाले हिस्से में सोना छुपा कर ला रहा था. लेकिन कस्टम अधिकारियों से बचने के लिए उसने यह मोबाइल फोन टॉयलेट के डस्टबिन में डाल दिया. जिसे उठाने के लिए जब उसका साथी वहां पहुंचा तो, कस्टम अधिकारियों को इस बात की भनक लग गई. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उस मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर यात्री को पकड़ लिया.


बरामद हुआ 505 ग्राम सोना

फोन की जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने उसमें से 505 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कुल कीमत 23 लाख 99 हजार बताई जा रही है. वहीं पूछताछ के दौरान यात्री सोने के संबंध में कोई संतोष जनक जवाब भी नहीं दे पाया.



सोना जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार

कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त करते हुए, यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.