ETV Bharat / city

पार्सल में छिपाकर हीरों को देश से बाहर भेजने का था प्लान, पुलिस ने ऐसे किया फेल

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 9:54 PM IST

दिल्ली कस्टम (Delhi Custom Department) की टीम ने क्रिस्टल स्टोन एक्सपोर्ट (Crystal Stone Export) करने की आड़ में हीरे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. टीम ने दिल्ली एयर कार्गो से हांगकांग जा रहे एक प्लास्टिक हॉट फिक्स का लेवल लगे एक कंसाइनमेंट को जब्त किया है.

बरामद हीरे
बरामद हीरे

नई दिल्ली: दिल्ली कस्टम की टीम ने क्रिस्टल स्टोन एक्सपोर्ट करने की आड़ में हीरे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पैकेट्स में क्रिस्टल स्टोन की जगह कट और पॉलिश किए हुए हीरे, जिसका वजन 1,082 कैरेट था, जब्त कर लिया है. धोखा देने के लिए पैकेट्स के ऊपर क्रिटल स्टोन का स्टीकर चिपका हुआ था. पैकेट्स पर उसकी कीमत पांच हजार रुपये अंकित थी.

कस्टम अधिकारी ने बताया कि एयर कार्गो कमिश्नरेट (air cargo commissionerate) के अधिकारियों को तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 दिसंबर सुबह करीब 6.22 में एक टीम ने एयरकोर्गो में छापेमारी की. टीम को हांगकांग भेजा जा रहा एक कंसाइनमेंट मिला, जिसपर प्लास्टिक हॉट फिक्स का लेवल लगा था. उसे खोलने पर उसमें करीब छह पैकेट मिले, जिसपर बड़ी सफाई से हीरे को छिपाने के लिए क्रिस्टल स्टोन चिपकाया हुआ था. जांच करने पर उसके अंदर कट और पॉलिश किए हुए हीरे मिले. जांच करने पर 1,082 कैरेट बजन के उन हीरों की कीमत करीब 1.56 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें: 18 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ ज़ोम्बियन महिला गिरफ्तार


अधिकारी ने बताया कि एयर कार्गो के जरिए पार्सल में छिपाकर हीरों को देश से बाहर भेजने का यह अनोखा मामला सामने आया है. यह हाल के दिनों में एयर कार्गो एक्सपोर्ट (air cargo export), दिल्ली में पॉलिश किए गए हीरे की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है. विभाग आगे की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.