ETV Bharat / city

कुतुब मीनार के पास CRPF के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 3:35 PM IST

tricolor yatra
दिल्ली में तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर दिल्ली के कुतुब मीनार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस बीच जवान देश भक्‍ति के गीतों पर झूमते नजर आए. इस तिरंगा यात्रा में बड़े बुजुर्ग लोग और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए.

नई दिल्ली : देश भर में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. क्रम में दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स अस्पताल के बाहर भी आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान भारी संख्या में छोटे-बड़े दुकानदारों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस कार्यक्रम में नई दिल्ली के बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ है. इस कार्यक्रम के आयोजक मानव अधिकार कल्याण संस्था के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के अलावा जनरल सेक्रेटरी ललित गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट सीमा धीमान जैसे लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

तिरंगा यात्रा

वहीं, सीआरपीएफ के जवानों ने कुतुब मीनार से लाडो सराय होते हुए वसंत कुंज तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत यात्रा निकाली. इस दौरान जवानों ने हाथ में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इन नारों से बाजार गूंज उठा और लोगों में आजादी का अलख जगाया. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कैंप में आगामी दिनों में कार्यक्रम होंगे.

यह तिरंगा यात्रा सीआरपीएफ कमांडेंट आलोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में निकाली गई, जिसमें सीआरपीएफ के सैकड़ों जवान शामिल हुए. साथ ही इस यात्रा में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. सीआरपीएफ कमांडेंट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने, देश भक्ति को नमन करने, देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों के बलिदानों पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस स्वतंत्रता दिवस को भव्य और गौरवमई बनाने के लिए जवानों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.