ETV Bharat / city

दिल्ली के मिनी कनॉट प्लेस में बढ़ी खरीददारों की भीड़, सिविल डिफेंस की टीम तैनात

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 6:11 PM IST

festive buyers mob increaded in mini cannought place of outer delhi
मिनी कनॉट प्लेस में दिवाली की खरीदारी करने वालों की उमड़ी भीड़

दिवाली, होली, ईद और क्रिसमस जैसे त्यौहारों पर बाजारों में खासी रौनक नजर आती है. ऐसे में सस्ते और अच्छे सामान वाली जगह लोगों को अपनी ओर खींचती है. बाहरी दिल्ली का मिनी कनॉट प्लेस फिलहाल त्योहारी खरीदारों से गुलजार है. भीड़ को देखते हुए मार्केट में सिविल डिफेंस की टीम तैनात करनी पड़ी है.

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली का मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले जवालाहेड़ी मार्केट में दीपावली की भीड़ कंट्रोल करने और गाइडलाइन्स का पालन करवाने के लिए खास व्यवस्था की गई है. यहां मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने सिविल डिफेंस की टीम को तैनात किया है. मार्केट में दिवाली की खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ पहुंच रही है. जिसे देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम को खास हिदायत के साथ तैनात किया गया है.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के निर्देशों का ये टीम सख्ती से पालन करा रही है. खास तौर से भीड़ को नियंत्रित करने में ये टीम बड़ी भूमिका निभा रही है. दुकानदारों ने भी अपनी दुकान के बाहर नो-मास्क, नो-एंट्री के पोस्टर चिपका रखे हैं. साथ ही दुकानों के अंदर और मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने की कोशिश हो रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सिविल डिफेंस टीम के वॉलंटियर्स लोगों से मास्क पहनने और हाथों को सैनिटाइज करने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही ये टीम उचक्कों पर भी नजर रख रही है.

मिनी कनॉट प्लेस मार्केट में बढ़ रही भीड़, लगाई सिविल डिफेंस की टीम

इसे भी पढ़ें : गांधी मैदान धमाका केस में चार दोषियों को फांसी, दो को आजीवन कारावास


मार्केट के प्रेसिडेंट ने बताया कि ज्वालाहेड़ी मार्केट रेडीमेड कपड़ों, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक आइटम के लिए जाना जाता है. दूसरी तमाम तरह की चीजें भी यहां लोगों को सस्ते दामों में मिल जाती हैं. इसीलिए यह मार्केट खरीदारों की पसंदीदा जगह बनी हुई है. त्योहारी सीजन में तो यहां का नजारा देखते ही बनता है.

इसे भी पढ़ें : मिनी कनॉट प्लेस में दिवाली की रौनक, त्यौहारी सीजन में उमड़ी खरीदारों की भीड़

लगातार दो साल से कोरोना लॉकडाउन और मंदी की मार झेल रहे दुकानदार इस बार कोरोना को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं. इसीलिए दीपावली की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के साथ वो खुद भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन पर जोर देते नजर आ रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Nov 17, 2021, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.