ETV Bharat / city

क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को पकड़ा, 10 पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:51 PM IST

क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अरुण कुमार नागर के रूप में हुई है

Crime branch team arrested notorious crook in encounter
क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया 10 पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस बरामद

नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गोली में बदमाश को घायल कर दिया था गोली बदमाश के पैर में जा लगी थी. जिसके बाद उसे उपचार के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था.

मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरुण कुमार नागर के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के गैंगस्टर रोहित चौधरी का बेहद ही खास करीबी है और अंकुर गुर्जर गिरोह का सदस्य है.


क्राइम ब्रांच पुलिस उपायुक्त शिबेश सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को एक गुप्त जानकारी मिली गैंगस्टर रोहित चौधरी और प्रवीण का करीबी अरुण नगर इलाके में आने वाला है मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी भीष्म सिंह के नेतृत्व में एसीपी पंकज सिंह ने एक टीम का गठन किया, जिसमें विकास राणा एसआई हरवीर सिंह, मनोज, प्रयाग एएसआई जयप्रकाश, नरेश, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, विजेंद्र कॉन्स्टेबल सत्यवान ,शशिकांत, प्रजीत और परविंदर को शामिल किया गया सूचना पर टीम दिल्ली के डेरा मंडी रोड के पास पहुंच गई और वहां जाल बिछाया


ये भी पढ़िए: सिरसा: नगर परिषद के सफाई दरोगा पर हमला, विरोध में सफाई कर्मचारियों ने की नारेबाजी


लगभग 7:20 बजे एक कार को डेरा गांव की ओर से आते हुए देखा गया, पुलिस टीम को देखकर कार के चालक ने डेरा मंडी रोड की ओर से गति और बढ़ा दी खुद को पुलिस टीम से चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस टीम ने एनकाउंटर और जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति की पैर में गोली मारी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.