ETV Bharat / city

सेक्सटॉर्शन गैंग के फरार सदस्य गिरफ्तार, 20 हजार का था इनाम घोषित

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 2:13 PM IST

सेक्सटॉर्शन गैंग के फरार सदस्य गिरफ्तार
सेक्सटॉर्शन गैंग के फरार सदस्य गिरफ्तार

आजकल साइबर ठग सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग यानी सेक्सटॉर्शन से वसूली कर रहे हैं. स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवा, बिजनेसमैन, पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को आमतौर पर शिकार बनाया जाता है. क्राइम ब्रांच ने फेसबुक के जरिये दोस्ती कर लोगों को सेक्सटॉर्शन में फंसाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: फेसबुक के जरिये दोस्ती कर लोगों को सेक्सटॉर्शन में फंसाने वाले दो युवकों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ 2021 में मामला दर्ज हुआ था. उनके साथियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. लेकिन ये दोनों फरार चल रहे थे. उनकी गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. डीसीपी अमित गोयल के अनुसार चाणक्य पुरी की इंटरेस्टेट सेल को शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया कि पीड़ित से 12.42 लाख रुपये सेक्सटॉर्शन में फंसाकर लिए गए हैं.

आरोपियों ने यूट्यूब अधिकारी और पुलिस अधिकारी बनकर उनसे यह रकम मंगवाई. इसे लेकर 26 अगस्त 2021 में एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया गया था. छानबीन के बाद क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था. लेकिन अहमद खान और आमिर खान फरार चल रहे थे. उनकी गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. हाल ही में एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की टीम ने दोनों आरोपियों को हाथरस से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः एक अरब 30 करोड़ की हेरोइन बरामद, अफगानी समेत चार गिरफ्तार, नगदी भी मिले

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक पर युवाओं से दोस्ती करते थे. जब कोई उनसे दोस्ती करता तो वह उसके साथ व्हाट्सएप नंबर शेयर करते. उसे वीडियो कॉल पर ले कर आते जहां पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो चलाए जाते थे. इस दौरान शिकार का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर वह उसे ब्लैकमेल करते थे.

गिरफ्तार किया गया आरोपी अहमद खान 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. अपने साथियों के साथ मिलकर वह ब्लैकमेल करने का काम करता था. पुलिस अधिकारी बनकर वह शिकार को धमकाता था. दूसरा आरोपी आमिर खान 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. पुलिस इस मामले में आगे छानबीन कर रही है. वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक खाते आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

क्या होता है सेक्सटॉर्शनः आजकल साइबर ठग सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग यानी सेक्सटॉर्शन से वसूली कर रहे हैं. वेबकैम, मोबाइल या वीडियो कॉल के जरिए किसी की सेक्स गतिविधियों या न्यूड तस्वीरों को रिकॉर्ड करके उसके जरिए ब्लैकमेल करने को सेक्सटॉर्शन कहते हैं. स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवा, बिजनेसमैन, पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को आमतौर पर शिकार बनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.