ETV Bharat / city

एक अरब 30 करोड़ की हेरोइन बरामद, अफगानी समेत चार गिरफ्तार, नगदी भी मिले

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:08 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 130 करोड़ की हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रग तस्करों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग गोल्डन क्रिसेंट और अफगानिस्तान से चलाया जा रहा था. इस मामले में चार आरोपियों परवेज आलम, शम्मी कुमार, रजत गुप्ता और एक अफगानी नागरिक नसीम को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 21 किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 130 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके अलावा इनके पास से 26.53 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.


डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ड्रग्स तस्करी को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उनकी टीम को सूचना मिली कि कड़कड़डूमा के पास एक अफगानी नागरिक नसीम हेरोइन लेकर आएगा. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 3 किलो हेरोइन बरामद की. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसके गैंग के सदस्य अफगानिस्तान से संबंध रखते हैं. उसका साथी परवेज आलम उर्फ डॉक्टर हेरोइन तैयार करने का काम करता है. उसने यह भी बताया कि परवेज के पास बड़ी मात्रा में हेरोइन रखी हुई है.


इस जानकारी पर पुलिस टीम ने भजनपुरा इलाके में प्रवेश के ठिकाने पर छापा मारा. तलाशी में उसके पास से 7.4 किलो हेरोइन और सवा लाख रुपए नगद बरामद हुए. इसे लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने इनकी निशानदेही पर विश्वास नगर स्थित एक घर से 4.53 लाख रुपये नगद बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है. पंजाब तक उनकी जड़े फैली हैं. उनका साथी शम्मी कुमार पंजाब में हेरोइन बेचता है. इस जानकारी पर महावीर नगर इलाके में छापा मारकर 11 किलो हेरोइन और 22 लाख रुपए नकद बरामद किए गए. शम्मी कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


उसने पुलिस को बताया कि वह पंकज के इशारे पर काम करता है. वहीं उनके फाइनेंस का पूरा काम रजत गुप्ता संभालता है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने रजत गुप्ता को गिरफ्तार किया. उसके पास से 6 मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास बड़ी मात्रा में अफगानिस्तान से हीरोइन आती है. वह व्हाट्सएप या अन्य एप्लीकेशन कॉल से आपस में बातचीत करते हैं. हवाई जहाज और समुद्र के रास्ते उनके पास लिक्विड फॉर्म में ओपियम आती है जिसे यहां पर हेरोइन बनाया जाता है. यह काम पर वेदालम करता है तैयार की गई हीरोइन को अलग-अलग राज्यों में भेज देते हैं

गिरफ्तार किया गया परवेज आलम 51 वर्ष का है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. वह ओपियम से हेरोइन बनाने का काम करता है. 2014 से वह हेरोइन की तस्करी में लिप्त है. वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है. जेल में रहने के दौरान वह कुछ अफगानी नागरिकों के संपर्क में आया और उनके साथ काम करने लगा. दूसरा आरोपी अफगानी नागरिक नसीम है. उसने भारत की रहने वाली एक महिला से शादी की है. पत्नी का इलाज कराने के लिए वह भारत आया था. तीसरा आरोपी शम्मी कुमार छठी कक्षा तक पढ़ा है. वह अमृतसर का रहने वाला है और ट्रैवल एजेंट का काम करता है. चौथा आरोपी रजत गुप्ता पंजाब का रहने वाला है. वह पंकज का फाइनेंस संभालता है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.