ETV Bharat / city

लॉकडाउन में नौकरी चली गई तो बन गया अवैध हथियार सप्लायर, हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:31 PM IST

इसके पास से काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस टीम ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह मेरठ से हथियारों की खेप लाता है और नजफगढ़ इलाके में गैंगस्टर को सप्लाई करता है.

Crime branch arrested illegal arms supplier
दिल्ली क्राइम ब्रांच

नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच की स्टार-1 की पुलिस टीम ने एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. यह सप्लायर यूपी से हथियारों की खेप लाकर दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में गैंगस्टरों को सप्लाई करता था. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले प्राइवेट जॉब करता था, लेकिन लॉकडाउन में नौकरी चली गई तो हथियार सप्लायर बन गया.

वीडियो रिपोर्ट

डीसीपी डॉक्टर रामगोपाल नायक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हथियार सप्लायर की पहचान गुलफाम उर्फ काले के रूप में हुई है. यह बागपत यूपी का रहने वाला है. इसके पास से 3 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 7 कंट्री मेड पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

छावला ड्रेन के पास ट्रैप लगाकर दबोचा

डीसीपी डॉक्टर रामगोपाल नायक ने बताया कि एसीपी मनोज दीक्षित की देखरेख में इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, सब-इंस्पेक्टर किशन, चंदन, एसआई प्रियव्रत, विष्णु, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, सत्यवीर और घनश्याम की टीम ने नजफगढ़ से आगे छावला ड्रेन के पास ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार किया. इसके पास से काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस टीम ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह मेरठ से हथियारों की खेप लाता है और नजफगढ़ इलाके में गैंगस्टर को सप्लाई करता है.

मेरठ के फखरुद्दीन से लाता था हथियार

पहले भी काफी मात्रा में हथियारों की खेप लाकर गैंगस्टर को सप्लाई कर चुका है. पूछताछ में पुलिस को पता चला की यह मेरठ के फखरुद्दीन से हथियारों की खेप लेता था. फखरुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने 50,000 का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस टीम ने गुलफाम को 5 दिन का रिमांड पर लिया है और अब इससे पूछताछ के बाद आगे और छानबीन कर रही है. फखरुद्दीन के लिए पुलिस की टीम मेरठ गई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.