ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: काउंसलर निकिता शर्मा ने किया थाने को सैनेटाइज

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 2:17 PM IST

पुलिस स्टेशन में बाहर से आने-जाने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है, इसलिए पुलिस कर्मियों की सुरक्षा सर्वप्रथम है, क्योंकि यही दिन भर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और फिर थाने में आकर रिपोर्ट करते हैं. इसलिए थाने को पूरी तरह से सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.

Counselor Nikita Sharma sanitizes the police station during the corona
कोरोना वायरस

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए कुछ जनप्रतिनिधि खुद ही अपने-अपने इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में जहां काउंसलर निकिता शर्मा ने खुद ही सैनिटाइजर का छिड़काव किया.

काउंसलर निकिता शर्मा ने किया थाने को सैनिटाइज


साउथ MCD के साथ मिल कर किया सैनिटाइजर का छिड़काव

आप देख सकते हैं यह नजारा द्वारका नॉर्थ थाने के भीतर का है, जहां पर काउंसलर निकिता शर्मा साउथ दिल्ली नगर निगम की टीम के साथ मिलकर सैनिटाइजर का छिड़काव करती हुई नजर आ रही है. निकिता खुद ही अपने हाथ में मशीन लेकर थाने के गेट पर और पार्किंग वाली जगह पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही हैं, जिससे थाने में कहीं भी वायरस रहने का खतरा ना हो और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा बनी रहे.



पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सर्वप्रथम

पुलिस स्टेशन में बाहर से आने-जाने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है इसलिए पुलिस कर्मियों की सुरक्षा सर्वप्रथम है, क्योंकि यही दिन भर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और फिर थाने में आकर रिपोर्ट करते हैं. इसलिए थाने को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.